उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एक्शन में राजीव भरतरी! हॉफ का चार्ज लेते ही किए बंपर तबादले - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज

उत्तराखंड वन विभाग के मुखिया बनते ही राजीव भरतरी ने काम शुरू कर दिया है. चार्च संभालन के बाद पहले ही दिन उन्होंने विभाग ने 10 से ज्यादा अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया. राजीव भरतरी को लंबी लड़ाई के बाद उत्तराखंड हाईकोर्ट के आदेश पर उत्तराखंड वन विभाग के मुखिया की जिम्मेदारी मिली है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 5, 2023, 6:57 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में वन महकमे का चार्ज लेने के बाद आईएफएस राजीव भरतरी पहले दिन ही एक्शन में दिखे. राजीव भरतरी चार्च संभालते ही विभाग में बंपर तबादले किए हैं. राजीव भरतरी ने विभाग में कुल 10 अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव किया है.

उत्तराखंड वन विभाग में वनाधिकारियों के ताबड़तोड़ तबादले किये गए हैं, विभाग में मुखिया का चार्ज लेते ही राजीव भरतरी ने कुल 10 अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव किया है. वन क्षेत्राधिकारी की जिम्मेदारी में बदलाव हाईकोर्ट के फैसले के अनुपालन के रूप में किया गया है. इसमें वन क्षेत्र अधिकारियों की तरफ से विभिन्न विकल्प प्रस्तुत किए गए थे, जिसमें खाली पदों पर 10 वन क्षेत्र अधिकारियों को तैनाती दी गई है.
पढ़ें-चार घंटे के इंतजार के बाद राजीव भरतरी ने लिया PCCF का चार्ज, हाईकोर्ट ने दिया था नियुक्ति का आदेश

इसमें नक्षत्र लव शाह को मुख्य वन संरक्षक अनुश्रवण मूल्यांकन आईटी उत्तराखंड की जगह भूमि संरक्षण वन प्रभाग कालसी भेजा गया है. अखिलेश भट्ट को मसूरी वन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. लतिका उनियाल को देहरादून वन प्रभाग की जिम्मेदारी मिली है. इससे पहले लतिका मुख्य वन संरक्षक अनुश्रवण मूल्यांकन आईटी की जिम्मेदारी देख रही थी.

नितिन पंत को पिथौरागढ़ वन विभाग की जिम्मेदारी मिली है. गोपाल दत्त जोशी को अल्मोड़ा वन विभाग भेजा गया है. वहीं, जुगल किशोर को नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क जोशीमठ में तैनाती दी गई है. मनोज कुमार पांडे नैनीताल वन प्रभाग और त्रिलोक सिंह बोरा हल्द्वानी वन प्रभाग भेजे गए हैं. विजय सिंह नेगी को मसूरी वन प्रभाग और गोविंद सिंह पवार को नरेंद्र नगर वन प्रभाग भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details