देहरादून: उत्तराखंड में वन महकमे का चार्ज लेने के बाद आईएफएस राजीव भरतरी पहले दिन ही एक्शन में दिखे. राजीव भरतरी चार्च संभालते ही विभाग में बंपर तबादले किए हैं. राजीव भरतरी ने विभाग में कुल 10 अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव किया है.
उत्तराखंड वन विभाग में वनाधिकारियों के ताबड़तोड़ तबादले किये गए हैं, विभाग में मुखिया का चार्ज लेते ही राजीव भरतरी ने कुल 10 अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव किया है. वन क्षेत्राधिकारी की जिम्मेदारी में बदलाव हाईकोर्ट के फैसले के अनुपालन के रूप में किया गया है. इसमें वन क्षेत्र अधिकारियों की तरफ से विभिन्न विकल्प प्रस्तुत किए गए थे, जिसमें खाली पदों पर 10 वन क्षेत्र अधिकारियों को तैनाती दी गई है.
पढ़ें-चार घंटे के इंतजार के बाद राजीव भरतरी ने लिया PCCF का चार्ज, हाईकोर्ट ने दिया था नियुक्ति का आदेश