देहरादूनः उत्तराखंड वन विभाग के मौजूदा प्रमुख मुख्य वन संरक्षक जयराज आगामी 31 अक्टूबर को सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं. ऐसे में वन विभाग के नए मुखिया को लेकर शासन स्तर पर कसरत तेज हो चुकी है. जिसमें कई नाम शामिल हैं.
सूत्रों की मानें तो मुख्य सचिव ओम प्रकाश की अध्यक्षता में हुई डीपीसी में उत्तराखंड वन विभाग के नए मुखिया के पद के लिए चार वरिष्ठ आईएफएस अधिकारियों के नामों पर चर्चा शुरू हो चुकी है. जिसमें आईएफएस अधिकारी रंजना काला, राजीव भरतरी, अनूप मलिक और विनोद सिंघल का नाम शामिल हैं. इन सभी अधिकारियों की सेवानिवृत्ति में 2 साल से अधिक का समय बचा है.
ये भी पढ़ेंःमहाकुंभ: स्नान के लिए श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ाने पर विचार, स्वच्छता और स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी जोर