देहरादून: उत्तराखंड अभिभावक संघ ने देहरादून के निजी स्कूलों पर आईसीएसई और सीबीएसई बोर्ड के नियमों का खुला उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. वहीं संघ ने सरकार से नए फीस रेगुलेटरी एक्ट को शीघ्र लागू करने की मांग की है. साथ ही स्कूलों की मनमानी के खिलाफ सभी अभिभावकों को एकजुट होने की भी अपील की है.
उत्तराखंड अभिभावक संघ के अध्यक्ष राम कुमार सिंघल ने कहा कि अधिकतर निजी स्कूल बगैर मान्यता के ही आरटीई में प्रवेश दिलाकर पैसा हड़प रहे हैं. लेकिन शिक्षा विभाग इस मामले पर मौन धारण किए हुए है.
उत्तराखंड अभिभावक संघ ने निजी स्कूलों पर लगाया अवैध वसूली करने का आरोप. उन्होंने कहा कि निजी स्कूल अभिभावकों से स्कूल ड्रैस और शुल्क के नाम पर रसीदें देकर लाखों रुपए की अवैध वसूली कर रहे हैं. यहां तक कि आयकर अधिनियम की धारा 12A में कल्याणकारी कार्य दिखाकर गलत तरीके से छूट प्राप्त की जा रही है. निजी स्कूलों द्वारा मनमाने तरीके से हर साल फीस वृद्धि की जा रही है. जबकि शासनादेश के अनुसार 3 साल में 10 फीसदी बढ़ोत्तरी का जिओ लागू है.
ये भी पढ़ें:वाशिंगटन से रवाना हुए ट्रंप, कहा- भारत के लोगों से मिलने के लिए उत्सुक हूं
वहीं उन्होंने एक स्कूल पर आरोप लगाते हुए कहा कि स्कूल ने बाल आयोग में चल रहे एक मामले में तीन महीने का फर्जी मेडिकल बनाकर तीसरे दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने इस फर्जीवाड़े में डॉक्टर समेत संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की. उन्होंने कहा कि शहर के एक स्कूल में एडमिशन लेते समय छात्र पर ड्यूज दिखा कर वसूली किया जा रहा है. लेकिन शिक्षा विभाग ऐसे स्कूलों पर लगाम लगाने से पीछे हट रहा है.