देहरादूनःउत्तराखंड में पेपर लीक मामले में हाकम सिंह को गैंगस्टर एक्ट में जमानत मिल गई है. हाकम सिंह रावत उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में पेपर लीक मामले को लेकर मुख्य आरोपी है. जिसे अब गैंगस्टर एक्ट के तहत भी अदालत से राहत मिल गई है. विशेष न्यायाधीश गैंगस्टर एक्ट अदालत से हाकम सिंह को जमानत मिली है.
दरअसल, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में हुई विभिन्न परीक्षाओं के पेपर लीक मामले को लेकर हाकम सिंह को मास्टरमाइंड बताया गया था. उसके साथ ही करीब 60 लोग इन तमाम मामलों को लेकर गिरफ्तार किए गए. वैसे पेपर लीक मामले में इसके अलावा गैंगस्टर एक्ट के तहत भी मुकदमा हुआ था. इसीलिए हाकम सिंह जमानत के बावजूद भी जेल से बाहर नहीं आ पाया था.
ये भी पढ़ेंःसुप्रीम कोर्ट से हाकम सिंह को मिली जमानत, दो और आरोपियों को मिली राहत
गैंगस्टर एक्ट में जमानत के बावजूद अभी जेल में ही रहेगा हामक सिंहःअब विशेष न्यायालय गैंगस्टर एक्ट की तरफ से भी हाकम सिंह को जमानत दे दी गई है. उधर, इस जमानत के बावजूद भी हाकम सिंह का बाहर आना मुश्किल है. क्योंकि, हाकम सिंह पर दरोगा भर्ती मामले में भी पेपर लीक को लेकर मुकदमा दर्ज है.