देहरादून:उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान तीसरे नंबर पर खिसकी कांग्रेस ने जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख पद पर सदस्यों के धन बल से कब्जा किये जाने पर चिंता जाहिर की है. हालांकि, इस दौरान कांग्रेस में अधिकतर जिलों में कांग्रेस का बोर्ड बनाए जाने का भी दावा किया है.
उत्तराखंड में पंचायत चुनाव के संपन्न होने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख पद के लिए अब घमासान शुरू हो गया है. बीजेपी और कांग्रेस ने अभी से ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अपने-अपने दावे पेश किए हैं. बीजेपी ने पहले ही सभी 12 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष पार्टी के होने की बात कही है, तो अब कांग्रेस ने भी तीसरे नंबर की पार्टी होने के बावजूद 12 में से 8 जिलों में कांग्रेस के अध्यक्ष जीतने का दावा किया है. बता दें, अध्यक्ष पद के लिए जिला पंचायत सदस्य वोट करते हैं तो वहीं ब्लॉक प्रमुख के लिए क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा वोटिंग की जाती है.