उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आंकड़ों से जानिये उत्तराखंड पंचायत चुनाव का पूरा हाल

प्रदेश के 12 जिलों में तीन चरणों में पंचायत चुनाव होने हैं. कुल 89 विकासखंडों में त्रिस्तरीय पंचायतों में कुल 66397 सीटों में से 22418 सीटों पर सदस्य निर्विरोध निर्वाचित घोषित हो चुके हैं. जिसके बाद अब कुल 43979 सीटों पर प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाएंगे. 21 अक्टूबर को परिणाम घोषित होगा.

उत्तराखंड पंचायत चुनाव.

By

Published : Oct 3, 2019, 10:42 PM IST

Updated : Oct 21, 2019, 8:29 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. हरिद्वार को छोड़कर 12 जिलों में तीन चरणों में मतदान होंगे. जिसको लेकर सूबे के 12 जिलों में आचार संहिता लागू कर दी गई है. यह चुनाव 5, 11 और 16 अक्टूबर को संपन्न करवाये जाएंगे, जिसका परिणाम 21 अक्टूबर को घोषित किये जाएंगे. आइये, उत्तराखंड पंचायत चुनाव से जुड़ी पूरी जानकारी आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं.

इन पदों पर होगा चुनाव

  • 12 जिलों के कुल 43 लाख 11,423 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग.
  • 21,05,093 महिला मतदाताओं की संख्या.
  • 22,06,330 है पुरुष मतदाताओं की संख्या.
  • 12 जिलों के आंकड़े.

ग्राम प्रधान

  • कुल 7485 सीटें.
  • 1670 सीटों पर सदस्य निर्वाचित घोषित.
  • 5815 सीटों पर होंगे चुनाव.
  • 17211 प्रत्याशी खड़े है.

ग्राम पंचायत सदस्य

  • कुल सीटें 55,572.
  • 20365 ग्राम पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित घोषित.
  • 35207 सीटों पर होंगे चुनाव.
  • केवल 5000 सीटों पर प्रत्याशी मैदान में, 30207 सीटें खाली.

क्षेत्र पंचायत सदस्य

  • कुल 2,984 सीटें.
  • 374 क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित घोषित.
  • 2610 सीटों पर होंगे चुनाव.
  • 8365 प्रत्याशी खड़े हैं.

जिला पंचायत सदस्य

  • 356 जिला पंचायत सीटों के लिए होगा चुनाव.
  • 9 जिला पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित घोषित.
  • 347 सीटों पर होंगे चुनाव.

5043 प्रत्याशी मैदान में
कुल 66397 सीटों में से 22418 सीटों पर सदस्य निर्विरोध निर्वाचित घोषित. अब कुल 43979 सीटों पर तीन चरणों में होंगे चुनाव. 21 अक्टूबर को मतगणना होगी. इस बार कुल 89 विकासखंडों में चुनाव करवाया जाएगा.

उत्तराखंड के विकासखंडों की संख्या
राज्य में कुल 95 विकासखंड हैं. दो मंडलों गढ़वाल और कुमाऊं में विभाजित उत्तराखंड में कुल 13 जिले हैं और यह 95 विकासखंड 13 जिलों में बंटे हुए हैं.

5 अक्टूबर को 30 विकासखंडों में मतदान होगा

अल्मोड़ा ताकुला हवालबाग लमगड़ा धौलादेवी
उधम सिंह नगर रुद्रपुर, गदरपुर
चंपावत चंपावत
पिथौरागढ़ विण मूनाकोट कनालीछीना
नैनीताल- हल्द्वानी रामनगर भीमताल
बागेश्वर- बागेश्वर
उत्तराकाशी- भटवाडी डुण्डा
चमोली जोशीमठ दशोली घाट
टिहरी गढ़वाल चंबा जाखणीधार भिलंगना
देहरादून डोइवाला रायपुर
पौड़ी गढ़वाल पौड़ी पाबौ खिर्सू कोट कल्जीखाल
रुद्रप्रयाग ऊखीमठ

11 अक्टूबर- 31 विकासखंडों में मतदान होगा

अल्मोड़ा चौखुटिया द्वाराहाट ताड़ीखेत भैंसियाछाना
उधम सिंह नगर बाजपुर काशीपुर जसपुर
चंपावत लोहाघाट बाराकोट
पिथौरागढ़ बेरीनाग गंगोलीहाट
नैनीताल कोटाबाग धारी रामगढ़
बागेश्वर गरूड़
उत्तरकाशी चिन्यालीसौंड, नौगांव
चमोली कर्णप्रयाग पोखरी गैरसैंण
टिहरी गढ़वाल थौलधर जौनपुर प्रतापनगर
पौड़ी गढ़वाल यमकेश्वर द्वारीखाल जयहरीखाल एकेश्वर दुगड्डा
रुद्रप्रयाग जखोली
देहरादून सहसपुर कालसी

16 अक्टूबर- 28 विकासखंडों में मतदान होगा

अल्मोड़ा सल्ट स्याल्दे भिकियासैंण
उधम सिंह नगर खटीमा सितारगंज
चंपावत पाटी
पिथौरागढ़ धारचूला मुनस्यारी डीडीहाट
नैनीताल बेतालघाट ओखलकाण्डा
बागेश्वर कपकोट
उत्तरकाशी मोरी पुरोला
चमोली देवाल थराली नारायणबगड़
टिहरी गढ़वाल कीर्तिनगर देवप्रयाग नरेंद्रनगर
देहरादून विकासनगर चकराता
पौड़ी गढ़वाल रिखणीखाल पोखड़ा थलीसैंण नैनीडांडा बीरोंखाल
रुद्रप्रयाग अगस्त्यमुनि
Last Updated : Oct 21, 2019, 8:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details