देहरादून: हरिद्वार जिले को छोड़ बाकी प्रदेश के 12 जिलों में आज 10 बजे से क्षेत्र पंचायतों के प्रमुख, ज्येष्ठ और कनिष्ठ उपप्रमुखों के पदों पर मतदान शुरू हो गया है. प्रदेश के क्षेत्र प्रमुखों के 62 पदों पर कुल 148 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इन पदों पर क्षेत्र पंचायत सदस्य मतदान कर रहे हैं, जबकि क्षेत्र प्रमुखों के 27 पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध चुने जा चुके हैं.
ब्लॉक प्रमुख पद के लिए मतदान शुरू प्रदेश में चल रहे क्षेत्र पंचायतों के चुनाव में क्षेत्र प्रमुखों के साथ-साथ क्षेत्र पंचायतों के ज्येष्ठ व कनिष्ठ उपप्रमुखों पर भी मतदान किया जा रहा है. जारी मतदान प्रक्रिया को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने पहले ही सारी तैयारियां पूरी कर ली थीं. यही नहीं, सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से भारी पुलिस बल की तैनाती भी की गई है.
इंचार्ज ध्वजवीर पंवार और क्षेत्र पंचायत सदस्य के बीच हाथापाई पढ़ें- अल्मोड़ाः यूकेडी ने बनाया पीडीएफ मोर्चा, बीजेपी-कांग्रेस के उड़े होश
मतदान परिसर में मोबाइल और कैमरे को प्रतिबंधित किया गया है. इनके साथ ही मतदान परिसर से करीब 200 मीटर दूर वाहनों को खड़ा किये गए हैं और सभी प्रवेक्षकों को चौकसी रखने के निर्देश दिए हैं, ताकि मतदाताओं की खरीद-फरोख्त पर रोक लगाई जा सके.
आने लगे परिणाम
- रामनगर से भाजपा की रेखा रावत ब्लॉक प्रमुख चुनी गई हैं. रेखा रावत को 21 मत मिले जबकि विपक्षी व भाजपा की बागी श्वेता बिष्ट को 12 मत मिले. वहीं निवर्तमान ब्लाक प्रमुख संजय नेगी ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख का चुनाव 27 मतों से जीत गए हैं.
- खटीमा के सितारगंज ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में बीजेपी की कमलजीत कौर ने बाजी मारी है. विपक्षी प्रत्याशी मोनू त्रिपाठी को 10 वोटों के अंतर से हराया.
बागेश्वर ब्लॉक प्रमुख, जेष्ठ, कनिष्ठ पद पर भाजपा का कब्जा
- पुष्पा देवी ब्लॉक प्रमुख निर्वाचित हुई है, पुष्पा को 20 मत मिले, जबकि कांग्रेस की आरती टम्टा को 19 मत, एक मत निरस्त हो गया.
- पुष्पा रौतेला जेष्ठ ब्लॉक प्रमुख का चुनाव जीती हैं, पुष्पा को 21 मत मिले, जबकि दिप कांडपाल को 18 मत.
- चांदनी टम्टा कनिष्ट ब्लॉक प्रमुख चुनी गई हैं. कमला को 20 मत मिले और एक निरस्त हो गया. जबकि कांग्रेस के घनश्याम तिवाड़ी को 19 मत मिले. एक निरस्त हो गया.
कितने प्रत्याशी मैदान में ?
- प्रदेश के क्षेत्र प्रमुखों के 62 पदों पर हो रहे चुनाव. कुल 148 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जबकि क्षेत्र प्रमुखों के 27 पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए हैं.
- प्रदेश के क्षेत्र ज्येष्ठ उपप्रमुखों के 62 पदों पर कुल 162 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जबकि क्षेत्र ज्येष्ठ उपप्रमुखों के 27 पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए हैं.
- प्रदेश के क्षेत्र कनिष्ठ उपप्रमुखों के 61 पदों पर कुल 157 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जबकि क्षेत्र कनिष्ठ उपप्रमुखों के 28 पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए हैं.
चमोली में बवाल
घाट विकासखंड के 30 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने मतदान किया. मतदान से पहले घाट विकासखंड में इंचार्ज ध्वजवीर पंवार और क्षेत्र पंचायत सदस्य के बीच हाथापाई हो गई. जिसके बाद घाट विकासखंड कार्यलय में भारी पुलिस बल मौजूद है. घाट विकासखंड में बीजेपी समर्थित प्रत्याशी भारती देवी और निर्दलीय प्रत्याशी अनिता देवी मैदान हैं. अब तीन बजे मतगणना शुरू होगी.