उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

PAC के प्लाटून कमांडर की कोरोना से मौत, उत्तराखंड पुलिस में पहला मामला - कोरोना पॉजिटिव पुलिस उत्तराखंड

pac-platoon-commander-dies-of-corona
PAC के प्लाटून कमांडर की कोरोना से मौत

By

Published : Aug 25, 2020, 1:02 PM IST

Updated : Aug 25, 2020, 5:20 PM IST

12:58 August 25

प्लाटून कमांडर शिवराज सिंह राणा ने उपचार के दौरान दून अस्पताल में दम तोड़ दिया. राणा पिछले चार दिन से दून अस्पताल में एडमिट थे. पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक शिवराज सिंह राणा ट्रेन में सफर करने के दौरान संक्रमित हुए थे.

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस विभाग में कोरोना से पहली मौत का मामला सामने आया है. रुद्रपुर स्थित 46वीं पीएसी प्लाटून कमांडर सब-इंस्पेक्टर शिवराज सिंह राणा की उपचार के दौरान दून अस्पताल में मौत हो गई. कोरोना पॉजिटिव होने के बाद राणा 19 अगस्त से दून अस्पताल में भर्ती थे.  

55 वर्षीय मृतक शिवराज सिंह राणा वर्ष 1988 बैच के पुलिस जवान थे. वह मूल रूप से सितारगंज के रहने वाले थे. इस घटना को लेकर पुलिस विभाग में शोक की लहर है. पुलिस मुख्यालय ने इस घटना पर दुख जताते हुए महकमे में अधिक से अधिक पुलिस कर्मियों के कोरोना टेस्ट को बढ़ावा देने के निर्देश दिए हैं.

ट्रेन में हुए थे संक्रमित

पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, पीएसी प्लाटून कमांडर शिवराज सिंह राणा 7 अगस्त को अवकाश पर अपने गृह जनपद रुद्रपुर जा रहे थे. रास्ते में ट्रेन की बोगी में एक महिला के कोरोना संक्रमित होने की खबर मिली थी. ऐसे में ट्रेन के रुद्रपुर पहुंचते ही संक्रमित महिला जिस कंपार्टमेंट में थी उसमें मौजूद सभी लोगों को एहतियातन क्वारंटाइन किया गया था.

जानकारी के मुताबिक, इसी कंपार्टमेंट में सफर करने वाले प्लाटून कमांडर शिवराज सिंह राणा को भी 3 दिन इंस्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन और 7 दिनों के लिए होंम क्वारंटाइन किया गया था. हालांकि, इस दौरान उनमें कोई लक्षण नजर नहीं आये थे. 17 अगस्त को शिवराज सिंह राणा देहरादून में ड्यूटी के लिए पहुंचे थे. 19 अगस्त को अचानक उनकी तबीयत खराब हुई थी, तभी से उनको देहरादून के दून अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

उत्तराखंड पुलिस में कोरोना पॉजिटिव लोगों की स्थिति

उत्तराखंड पुलिस विभाग में अबतक 346 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. हालांकि, इसमें से 104 पुलिसकर्मी उपचार के बाद ड्यूटी पर वापस लौट चुके हैं. इसके अलावा अबतक 2257 कर्मियों को एहतियातन क्वारंटाइन किया जा चुका है, जबकि तय समयावधि व क्वारंटाइन नियम पूरा कर 1851 लोग ड्यूटी पर वापस लौट चुके हैं.

पुलिस विभाग में कोरोना टेस्ट तेज

उत्तराखंड पुलिस विभाग में कोरोना से हुई पहली मौत पर दुख जताते हुए महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि पूरे विभाग में जहां भी संक्रमित या कोरोना लक्षण वाले कर्मी पाए जा रहे हैं, वहां अधिक से अधिक कोरोना टेस्ट कराने की कार्रवाई पहले से तेज कर दी गई है. इसके अलावा अवकाश से लौटकर वापस आने वाले कर्मियों के साथ-साथ अन्य यूनिट में काम करने वाले लोगों के भी टेस्ट की गति बढ़ा दी गई.

Last Updated : Aug 25, 2020, 5:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details