देहरादून: उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने अपनी आगामी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. कोविड-19 के चलते विश्वविद्यालय ने ये फैसला किया है. फिलहाल विश्वविद्यालय ने केंद्र सरकार के अगले आदेशों तक परीक्षाओं को स्थगित रखने का निर्णय लिया है. उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने आखिरकार सेमेस्टर की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है.
विश्वविद्यालय की ओर से प्रस्तावित सेमेस्टर परीक्षाएं 6 जुलाई से होनी थी, लेकिन कोविड-19 के चलते इन परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है. इसके लिए बकायदा मुक्त विश्वविद्यालय की तरफ से आदेश जारी किया गया है. जिसमें कहा गया है कि एमएचआरडी ने 30 जून तक सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का फैसला किया है. ऐसे में विश्वविद्यालय में भी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. विश्वविद्यालय का कहना है कि आगे केंद्र और राज्य स्तर पर लिए जाने वाले फैसलों के बाद अगली तारीख तय की जाएगी.