उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कर्मचारियों की मांगों को लेकर आंदोलन की राह पर महासंघ, CM से करेंगे बात - कर्मचारी शिक्षक महासंघ

उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक महासंघ के बैनर तले तमाम विभागों के करीब 45 संगठन जल्द आंदोलन की राह पकड़ने जा रहे हैं. महासंघ ने बैठक कर आंदोलन को लेकर कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार कर ली है.

Employees Teachers Federation
शिक्षक महासंघ

By

Published : Oct 20, 2021, 8:55 PM IST

Updated : Oct 20, 2021, 9:45 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड में राज्य कर्मचारियों की मांगों को पूरा करवाने के लिए बनाए गए महासंघ ने अपनी कार्यकारिणी को अंतिम रूप दे दिया है. जिसके बाद अब महासंघ राज्य सरकार पर 22 सूत्रीय मांगों को पूरा करवाने के लिए चरणबद्ध तरीके से आंदोलन की तैयारी कर रहा है.

महासंघ कर्मचारियों की 22 सूत्रीय मांगों पर सरकार से बात करेगा. हालांकि, इससे पहले शासन स्तर पर इन मांगों को लेकर कई दौर की बातचीत हो चुकी है. इन मांगों में गोल्डन कार्ड की खामियां दूर करने, 2005 के बाद नियुक्त कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल करने जैसी मांगे शामिल हैं. इसी को लेकर तमाम कर्मचारी संगठन को मिलाकर बनाए गए महासंघ की बैठक हुई.

उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक महासंघ की बैठक.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड अधिकारी कार्मिक शिक्षक महासंघ में रोष, जानिए वजह

इस बैठक में कार्यकारिणी को निश्चित किए जाने को लेकर चिंतन किया गया तो दूसरी तरफ विभिन्न मांगों को भविष्य में किस तरह पूरा किया जाना है, इसको लेकर आगामी कार्यक्रमों को भी तय किया. महासंघ के अध्यक्ष दीपक जोशी ने कहा कि सबसे पहले मुख्यमंत्री के साथ सीधा संवाद करने का प्रयास किया जाएगा. ताकि इन मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जा सके. इसके बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी.

Last Updated : Oct 20, 2021, 9:45 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details