देहरादून:उत्तराखंड में 28 मई को होने वाली नर्सिंग भर्ती परीक्षा को सीएम तीरथ सिंह रावत ने कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए स्थगित करने का निर्देश दिया है. साथ ही इस परीक्षा को प्रदेश में जून माह में आयोजित करने के निर्देश दिए हैं.
सीएम ने चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और चिकित्सा शिक्षा विभाग के अन्तर्गत होने वाली नर्सिंग भर्ती परीक्षा को प्रदेश के दो जनपदों की बजाय सभी जनपदों में आयोजित करने के निर्देश दिये हैं. बोर्ड द्वारा इसकी व्यवस्था करने के लिए अतिरिक्त समय देने का अनुरोध करने पर मुख्यमंत्री ने परीक्षा को स्थगित कर मध्य जून तक आयोजित करने के निर्देश दिये हैं.