उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में आज डीजल-पेट्रोल के दाम यथावत, जानिए अपने जिले में रेट - paterol rate

प्रदेश में आज तेल के दामों में आज कोई खास बढ़त नहीं हुई है, जिससे आम लोगों को राहत मिलेगी.

petrol
डीजल-

By

Published : Dec 16, 2019, 9:47 AM IST

Updated : Dec 16, 2019, 11:55 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में आज डीजल-पेट्रोल के दाम स्थिर बने हुए हैं. जिससे आम आदमी को राहत मिलती जरूर दिख रही है. वहीं लोगों को पेट्रोल-डीजल के लिए अतिरिक्त धनराशि नहीं चुकाना पड़ेगी. तेल की कीमतों में स्थिरता आने से आज पेट्रोल-डीजल ग्राहकों को जरूर राहत महसूस होगी. आइये जानते हैं आपके शहर में पेट्रोल-डीजल की कितनी हैं दाम?
बात करें काशीपुर की तो काशीपुर में बीते रोज पेट्रोल के दाम ₹76.34/लीटर रहे जबकि आज 4 पैसे की गिरावट के बाद पेट्रोल के दाम ₹76.30/लीटर है. वहीं, डीजल के दाम में कोई उतार-चढ़ाव नहीं हुआ है. डीजल के दाम ₹66.32/लीटर है.

हल्द्वानी में डीजल के दाम आठवें दिन भी स्थिर हैं, जबकि पेट्रोल के दाम में कल के मुकाबले 4 पैसे की कमी देखी गई. हल्द्वानी में डीजल के दाम ₹66.07/लीटर हैं. वहीं, पेट्रोल के दाम ₹76.05/लीटर है.

हरिद्वार में भी डीजल के कल के मुकाबले आज स्थिर हैं, जबकि पेट्रोल के दाम में 8 पैसी की कटौती की गई है. डीजल के दाम ₹65.96/लीटर हैं. तो वहीं पेट्रोल के दाम में ₹76.09/लीटर से घटकर ₹76.01/लीटर पर आ गये हैं. देहरादून: उत्तराखंड में आज डीजल-पेट्रोल के दाम स्थिर बने हुए हैं. जिससे आम आदमी को राहत मिलती जरूर दिख रही है. वहीं लोगों को पेट्रोल-डीजल के लिए अतिरिक्त धनराशि नहीं चुकाना पड़ेगी. तेल की कीमतों में स्थिरता आने से आज पेट्रोल-डीजल ग्राहकों को जरूर राहत महसूस होगी. आइये जानते हैं आपके शहर में पेट्रोल-डीजल की कितनी हैं दाम?

यह भी पढ़ेंः देहरादून: CIRT की जांच में टाटा मोटर्स की बसों में पाई गई गड़बड़ी, लौटाई जाएंगी सभी बसें

बात करें काशीपुर की तो काशीपुर में बीते रोज पेट्रोल के दाम ₹76.34/लीटर रहे जबकि आज 4 पैसे की गिरावट के बाद पेट्रोल के दाम ₹76.30/लीटर है. वहीं, डीजल के दाम में कोई उतार-चढ़ाव नहीं हुआ है. डीजल के दाम ₹66.32/लीटर है.

हल्द्वानी में डीजल के दाम आठवें दिन भी स्थिर हैं, जबकि पेट्रोल के दाम में कल के मुकाबले 4 पैसे की कमी देखी गई. हल्द्वानी में डीजल के दाम ₹66.07/लीटर हैं. वहीं, पेट्रोल के दाम ₹76.05/लीटर है.

हरिद्वार में भी डीजल के कल के मुकाबले आज स्थिर हैं, जबकि पेट्रोल के दाम में 8 पैसी की कटौती की गई है. डीजल के दाम ₹65.96/लीटर हैं. तो वहीं पेट्रोल के दाम में ₹76.09/लीटर से घटकर ₹76.01/लीटर पर आ गये हैं. देहरादून: उत्तराखंड में आज डीजल-पेट्रोल के दाम स्थिर बने हुए हैं. जिससे आम आदमी को राहत मिलती जरूर दिख रही है. वहीं लोगों को पेट्रोल-डीजल के लिए अतिरिक्त धनराशि नहीं चुकाना पड़ेगी. तेल की कीमतों में स्थिरता आने से आज पेट्रोल-डीजल ग्राहकों को जरूर राहत महसूस होगी. आइये जानते हैं आपके शहर में पेट्रोल-डीजल की कितनी हैं दाम?

बात करें काशीपुर की तो काशीपुर में बीते रोज पेट्रोल के दाम ₹76.34/लीटर रहे जबकि आज 4 पैसे की गिरावट के बाद पेट्रोल के दाम ₹76.30/लीटर है. वहीं, डीजल के दाम में कोई उतार-चढ़ाव नहीं हुआ है. डीजल के दाम ₹66.32/लीटर है.

हल्द्वानी में डीजल के दाम आठवें दिन भी स्थिर हैं, जबकि पेट्रोल के दाम में कल के मुकाबले 4 पैसे की कमी देखी गई. हल्द्वानी में डीजल के दाम ₹66.07/लीटर हैं. वहीं, पेट्रोल के दाम ₹76.05/लीटर है.

हरिद्वार में भी डीजल के कल के मुकाबले आज स्थिर हैं, जबकि पेट्रोल के दाम में 8 पैसी की कटौती की गई है. डीजल के दाम ₹65.96/लीटर हैं. तो वहीं पेट्रोल के दाम में ₹76.09/लीटर से घटकर ₹76.01/लीटर पर आ गये हैं.

Last Updated : Dec 16, 2019, 11:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details