उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आरटीओ में एनआईसी सॉफ्टवेयर हुआ शुरू, जानिए खासियत - ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के नियम

उत्तराखंड एनआईसी ने ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदन का एक नियम बदल दिया है. जिसके तहत ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं आएगी.

uttarakhand
आरटीओ में एनआईसी सोफ्टवेयर हुआ शुरू

By

Published : Feb 20, 2021, 10:47 PM IST

देहरादून:कोरोना काल की स्थिति सामान्य होने के बाद आरटीओ विभाग में कामकाज भी धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है. वहीं, ढिलाई के बाद से डीएल बनवाने वालों की लंबी कतार लग जाती थी. जिसे देखते हुए एनआईसी ने ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदन का नियम बदल दिया है. नए नियम के अनुसार अब लोग घर से लाइसेंस के लिए स्लॉट बुक करा सकते हैं. सॉफ्टवेयर में बदलाव के बाद यह नियम आरटीओ में लागू हो गया है.

पढ़ें-अब ऑनलाइन बनेगा ग्रीन कार्ड, नहीं लगाने होंगे RTO के चक्कर

वहीं नए सॉफ्टवेयर से पहले आरटीओ के बाहर बैठे कंप्यूटर ऑपरेटर तेजी से सभी स्लॉट बुक कर देते हैं, जिस वजह से घर से लोग आवेदन करने के लिए कतार में ही रह जाते हैं. इस समस्या का भी अब समाधान हो गया है. एनआईसी ने सॉफ्टवेयर में बड़ा बदलाव कर दिया है. इसके अलावा आरटीओ में अब सभी काम सिंगल खिड़की से शुरू कर दिए गये हैं. सिंगल विंडो में वाहनों के स्वामी के सभी काम हो रहे हैं. लोगों को एक दिन में ही परमिट ट्रांसफर हो रहे हैं. इसके अलावा लोगों की सुविधा के लिए आरटीओ में हेल्प डेस्क को बनाया गया है. जिससे अगर किसी को आरटीओ से सम्बंधित कोई जानकारी लेनी होगी तो कमरा नंबर 6 में जाकर जानकारी ली जा सकेगी. साथ ही हेल्प डेस्क के फोन नंबर 0135-2743432 पर फोन करके भी जानकारी ली जा सकती है.

एआरटीओ द्वारका प्रसाद ने बताया कि आरटीओ प्रशासन ने रिटायर्ड कर्मचारियों की रोस्टरवार ड्यूटी लगाने के साथ ही वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी पद से रिटायर्ड दिग्विजय सिंह को भी तैनात किया है. इसके अलावा सिंगल विंडो की भी व्यवस्था की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details