उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - pm narendra modi news

आज सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात में देश को संबोधित करेंगे. ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर आज 85 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा. दर्जा राज्यमंत्री और सिंचाई सलाहकार समिति उत्तराखंड के उपाध्यक्ष अत्तर सिंह असवाल आज रामनगर पहुंचेंगे.

uttarakhand news today
uttarakhand news today

By

Published : Dec 27, 2020, 7:01 AM IST

पीएम मोदी करेंगे मन की बात

आज सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात में देश को संबोधित करेंगे. पीएम देशभर में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर बात कर सकते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

उत्तराखंड सरकार के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और हरिद्वार रेप-हत्या प्रकरण में आज कांग्रेस महानगर हल्द्वानी में प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करेगी.

कांग्रेस का प्रदर्शन.

त्रिवेणी घाट पर लहराया जाएगा 85 फीट ऊंचा तिरंगा

ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर 85 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा. नगर निगम इस संबंध में एमडीडीए को पहले ही प्रस्ताव भेज चुकी है.

त्रिवेणी घाट.

दर्जा राज्यमंत्री अत्तर सिंह का रामनगर दौरा

दर्जा राज्यमंत्री और सिंचाई सलाहकार समिति उत्तराखंड के उपाध्यक्ष अत्तर सिंह तोमर आज रामनगर पहुंचेंगे. शहर में विकास कार्यों को लेकर विधायक से चर्चा करेंगे.

दर्जा राज्यमंत्री अत्तर सिंह

दर्जा राज्य मंत्री शोभाराम प्रजापति का लालकुआं दौरा

माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष और दर्जा राज्य मंत्री शोभाराम प्रजापति आज लालकुआं पहुंचेंगे. शोभाराम प्रजापति तीन दिवसीय कुमाऊं दौरे पर हैं. कृषि कानून को लेकर वे जगह-जगह किसानों के साथ बात कर रहे हैं. आज वे मीडिया से मुखातिब होंगे.

दर्जा राज्य मंत्री शोभाराम प्रजापति

टिहरी में युवा महोत्सव

टिहरी में युवा कल्याण विभाग द्वारा युवा महोत्सव लोक गीत और लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.

टिहरी में युवा महोत्सव.

ABOUT THE AUTHOR

...view details