उत्तराखंड विधानसभा: आज अनुपूरक बजट पर होगी चर्चा
उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है. दूसरे दिन सदन में अनुपूरक बजट पर चर्चा के बाद मतदान होगा.
मसूरी प्रवास पर बीजेपी के प्रदेश प्रभारी और अध्यक्ष
उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम और प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत मंगलवार को विधानसभा प्रवास कार्यक्रम के तहत मसूरी में रहेंगे. इस दौरान वे पार्टी पदाधिकारियों के साथ मसूरी में बैठक भी करेंगे.
बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम पिथौरागढ़ में कोरोना जांच के लिए लगेगा कैंप
पिथौरागढ़ के रामलीला मैदान में नि:शुल्क कोरोना जांच के लिए नगरपालिका कैंप लगाएगी. पिथौरागढ़ में कोरोना का मामले बढ़ी तेजी से बढ़ रहे हैं.
कोरोना टेस्ट का नि:शुल्क कैंप पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी लेंगे समीक्षा बैठक
जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे विकास योजनाओं की करेंगे समीक्षा बैठक. इस दौरान अधिकारियों से विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट लेगे. साथ उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश भी देंगे.
पिथौरागढ़: जिलाधिकारी लेगे समीक्षा बैठक बीजेपी विधायक दीवान सिंह बिष्ट से मुलाकात करेंगे
रामनगर संयुक्त चिकित्सालय में अव्यवस्थाओं को लेकर जागरूक संगठन कल बीजेपी विधायक दीवान सिंह बिष्ट से मुलाकात करेंगे.
बीजेपी विधायक दीवान सिंह बिष्ट अखाड़ों के निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेगा मेला प्रशासन
आज अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी के साथ कुंभ मेला प्रशासन के अधिकारी अखाड़ों में चल रहे कार्यों का निरीक्षण करेंगे. प्रशासन की कोशिश है कि कुंभ से जुड़े सभी कार्यों से समय से पूरे कर लिए जाए.
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी खटीमा अतिक्रमण मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई
खटीमा में हुए अतिक्रमण मामले पर आज नैनीताल हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ में होगी सुनवाई. अतिक्रमण हटाने को लेकर स्थानीय निवासी कविंद्र सिंह ने दायर की थी जनहित याचिका.
उत्तराखंड रोडवेज के कर्मचारियों के मामले में होगी सुनवाई
उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारियों को लंबे समय से वेतन ना मिलने के मामले पर आज नैनीताल हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ में होगी सुनवाई. वेतन ना मिलने और कर्मचारियों पर राज्य सरकार द्वारा एस्मा लगाने के फैसले के खिलाफ रोडवेज कर्मचारी एसोसिएशन ने दायर की थी जनहित याचिका.
अल्मोड़ा में जिला विकास प्राधिकरण का विरोध
जिला विकास प्राधिकरण को खत्म करने की मांग को लेकर आज यानि सर्वदलीय संघर्ष समिति के सदस्य देंगे धरना.
जिला विकास प्राधिकरण का विरोध नगर पालिका अध्यक्ष सोनी राणा की प्रेस वार्ता आज
खटीमा में नगर पालिका अध्यक्ष और सफाई कर्मचारियों के बीच हुए झगड़े के बाद दोनों पक्षों द्वारा पुलिस में दी गई तहरीर के मामले में नगर पालिका अध्यक्ष सोनी राणा कल वार्ड मेंबरों के साथ करेंगे प्रेस वार्ता.
उत्तराखंड कांग्रेस ने सभी कार्यक्रम किए स्थगित
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोती लाल वोरा के निधन पर उत्तराखंड में कांग्रेस ने अपने सभी कार्यक्रम तीन दिन के लिए स्थगित किए. पार्टी ने तीन दिवसीय शोक घोषित किया है.
दिवंगत मोतीलाल वोरा को दी गई श्रद्धांजलि