- मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र के जन्मदिन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम
आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का जन्मदिन है. इस मौके पर सीएम की विधानसभा क्षेत्र डोईवाला में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. क्योंकि सीएम कोरोना पॉजिटिव हैं तो कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत शामिल होंगे.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत. नैनीताल में जिला व्यापार मंडल के चुनाव
आज जिला व्यापार मंडल के चुनाव होने है. बता दें कि चुनाव का आयोजन 10 साल बाद किया जा रहा है लेकिन कुछ दिन पहले ही एक उम्मीदवार ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए अपना नामांकन वापस ले लिया था.
नैनीताल व्यापार मंडल के चुनाव. - किसान आंदोलन को लेकर सांसद अजय टम्टा की प्रेसवार्ता
अल्मोड़ा लोकसभा सीट से सांसद अजय टम्टा आज दोपहर अल्मोड़ा में प्रेसवार्ता करेंगे. इस दौरान वे किसानों के आन्दोलन व कृषि कानून को लेकर सरकार का पक्ष रखेंगे.
- विधानमंडल की बैठक में शामिल होंगी इंदिरा हृदयेश
आज देहरादून में विधान मंडल की बैठक आयोजित की जाएगी. जिसमें नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश भी शामिल होंगी.
- किसान आंदोलन में मरने वालों को श्रद्धांजलि देंगे रुद्रपुर के किसान
किसान संगठनों के आवाह्न पर उधम सिंह नगर जिले के राजनीतिक दल और किसान आंदोलन में मरने वाले किसानों को श्रद्धांजलि देंगे. गांधी पार्क में सुबह 11 बजे कार्यक्रम प्रस्तावित.
आंदोलन में मरने वाले किसानों को श्रद्धांजलि. - गदरपुर में कांग्रेसियों का प्रदर्शन
गदरपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हुए दर्ज मुकदमे को लेकर आज कांग्रेस का प्रदर्शन. डीडी चोक पर सरकार का पुतना दहन करेगी कांग्रेस.
कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन. - कोटद्वार के गब्बर सिंह कैम्प में सेना भर्ती रैली शुरू
आज उत्तरकाशी के तहसील पुरोला , मोरी, राजगढ़ी, डूंडा, चिन्यालीसौड, भटवारी और बड़कोट के युवाओं के लिए सेना भर्ती शुरू हो रही है. आज युवाओं की नापतोल की जाएगी.
कोटद्वार में सेना भर्ती शुरू. - तनख्वाह के लिए पालिका अध्यक्ष के खिलाफ सफाई कर्मियों का प्रदर्शन
महीनों से रुकी अपनी तनख्वाह के लिए खटीमा के सफाई कर्मचारी आज कोतवाली पहुंचेंगे और प्रदर्शन करते हुए पुलिस से नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे.
- हरिद्वार जिम एसोसिएशन की प्रेस वार्ता
हरिद्वार जिम एसोसिएशन आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. कुछ दिनों पहले हरिद्वार के एक जिम से अश्लील वीडियो वायरल हुआ था.