त्रिवेंद्र सरकार की अहम कैबिनेट बैठक
⦁ त्रिवेंद्र सरकार की आज अहम कैबिनेट बैठक आयोजित होगी. जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लग सकती है.
कोरोना को लेकर सीएम त्रिवेंद्र की बैठक
⦁ कोरोना वायरस को उत्तराखंड में अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही 31 मार्च तक सभी स्कूल बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. कोरोना वायरस को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज सचिवालय में अधिकारियों की बैठक लेंगे. जहां वो कोरोना वायरस से निपटने की तैयारियों पर बात करेंगे.
ऋषिकेश एम्स पहुंचेंगे अमित शाह
ऋषिकेष एम्स में आज दीक्षांत समारोह आयोजित होगा. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि गृह मंत्री अमित शाह शिरकत कर सकते हैं. छात्रों को उपाधि से सम्मानित करेंगे.
खटीमा में अतिक्रमण पर चलेगा पीला पंजा
⦁ खटीमा में हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन अतिक्रमण खिलाफ अभियान चला रहा है. आज भी शहर के कई हिस्सों में टीम अतिक्रमण ध्वस्त करेगी.
फैक्ट्री प्रबंधक के खिलाफ कर्मचारियों का प्रदर्शन
⦁ रुद्रपुर में श्रीडी के कर्मचारी फैक्ट्री प्रबंधक के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. कर्मचारी वेतन विसंगति समेत कई मांगों को लेकर श्रम कार्यालय में धरना देंगे.
फूलदेई पर्व का आगाज
⦁ गढ़वाल और कुमाऊं की सभ्यता और संस्कृति का बाल त्योहार फूलदेई 14 मार्च से शुरू होने वाला है. जिसके लिए छोटे बच्चों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. गढ़वाल और कुमाऊं में मनाए जाने वाले फूलों के इस पर्व की शुरुवात बसंत ऋतु में होती है. कुमाऊं और गढ़वाल के कुछ हिस्सों में इस त्योहार को 8 दिनों तक मनाया जाता है. वहीं, टिहरी जिले के कुछ इलाकों में फूल संक्रान्ति को एक महीने तक मनाने की परंपरा है. चमोली में फूलदेई का पर्व एक दिन मनाया जाता है.