देहरादून: उत्तराखंड में नई सरकार के गठन को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है. पुष्कर सिंह धामी के चुनाव हारने के बाद नए सीएम को लेकर पेंच फंस गया है, जिसे लेकर अब पार्टी में मंथन चल रहा है. उत्तराखंड के नए सीएम की रेस में कौन है, इसको लेकर कयासबाजी चल रही है.
देवभूमि का अगला मुख्यमंत्री कौन? PM मोदी और जेपी नड्डा से मिले BJP के सभी सांसद - pm-narendra-modi hindi latest news
उत्तराखंड में नई सरकार के गठन को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है. इसी क्रम में उत्तराखंड के सांसदों ने पीएम नरेंद्र मोदी और जेपी नड्डा से मुलाकात की है. बताया जा रहा है कि इस मुलाकात में काफी हद मुख्यमंत्री का नाम तय हो चुका है.
इसी क्रम में संसद की कार्यवाही के बाद उत्तराखंड के सांसदों ने पीएम नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है. बताया जा रहा है कि इस मुलाकात में काफी हद मुख्यमंत्री का नाम तय हो चुका है और जल्द ही उसकी घोषणा हो सकती है.
पढ़ें: बंशीधर भगत बने प्रोटेम स्पीकर, पांचवीं विधानसभा में विधायकों को दिलाएंगे शपथ
बताया जा रहा है कि उत्तराखंड में 19 मार्च को विधानमंडल दल की बैठक होगी. 20 मार्च को उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होगा. वहीं, होलाष्टक की वजह से पार्टी अभी कोई भी शुभ कार्य की घोषणा और कोई भी नया काम नहीं करना चाहती है. इधर अनेक नए विधायकों ने धामी के लिए सीट खाली करने का ऑफर भी किया है.
TAGGED:
Election 2022