देहरादून: पृथक राज्य निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाने वाले उत्तराखंड संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष स्वर्गीय रंजीत सिंह वर्मा की आज पहली पुण्यतिथि है. इस मौके पर नरेंद्र नगर विधानसभा के पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत ने कचहरी शहीद स्मारक पहुंचकर स्वर्गीय रंजीत सिंह वर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान ओम गोपाल रावत ने कहा कि आज भी राज्य आंदोलनकारियों के सपने पूरे नहीं हुए हैं. उन्होंने कहा जब तक उत्तराखंड की सोच के लोग विधानसभा और लोकसभा में नहीं पहुंचेंगे, तब तक शहीदों के सपने साकार नहीं हो पाएंगे.
पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत ने कहा कि खटीमा, मसूरी और मुजफ्फरनगर कांड के तमाम आंदोलनकारियों ने जो सपने देखे थे वह आज भी पूरे नहीं हुए हैं. आज भी प्रदेश में राज्य आंदोलनकारी के सपने पूरे होने की उम्मीद बाकी है. उन्होंने कहा उत्तराखंड में कई सरकारें आई और चली गई, भविष्य में भी सरकारी आएंगी और चली जाएंगी, मगर जब तक उत्तराखंड की सोच के लोग विधानसभा और लोकसभा में नहीं पहुंचेंगे तब तक उन्हें नहीं लगता कि प्रदेश के शहीदों के सपने साकार हो पाएंगे.