डोईवाला: हवाई सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. अब हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को एक और नई फ्लाइट की सौगात (new flight gift) मिली है. जौलीग्रांट एयरपोर्ट (Jollygrant Airport) से गो एयरलाइंस (Go Airlines) ने नई फ्लाइट गो फर्स्ट की शुरुआत की है. इस फ्लाइट का शुभारंभ पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने किया. इस मौके पर एयरपोर्ट अथॉरिटी की फायर टीम ने एप्रन एरिया पर देहरादून हवाई अड्डे पर पहली गो फर्स्ट फ्लाइट के उतरने पर वाटर कैनन सलामी दी.
हवाई सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. अब शीतकाल में हवाई सफर करने वाले यात्रियों को एक और नई फ्लाइट यात्रा करने के लिए मिल गई है. गो एयरलाइंस ने अपनी नई फ्लाइट गो फर्स्ट की शुरुआत की है. नई फ्लाइट का शुभारंभ पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज (Tourism Minister Satpal Maharaj) ने किया.
जौलीग्रांट एयरपोर्ट से Go Air की नई फ्लाइट शुरू. ये भी पढ़ें:हल्द्वानी में कांग्रेस की विजय शंखनाद रैली, मंच पर चढ़े 300 कार्यकर्ता, मची अफरा-तफरी
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि नई फ्लाइट गो एयरवेज के शुरू होने से कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा. वहीं, शीतकाल में आने वाले पर्यटकों को उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों का दीदार करने को भी मिलेगा. एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा (Airport Director Prabhakar Mishra) ने बताया कि गो एयरवेज की नई फ्लाइट दिल्ली से 11 बजकर 30 मिनट पर उड़ान भरकर 12 बजकर 15 मिनट पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेगी.
वहीं, जौलीग्रांट एयरपोर्ट से 12 बजकर 45 मिनट पर यात्रियों को लेकर दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी और 1 बजकर 40 मिनट पर दिल्ली पहुंचेगी. गो एयरवेज की फ्लाइट मुंबई से 1 बजकर 50 पर उड़ान भरकर शाम 4 बजकर 5 मिनट पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेगी. एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि 11 नवंबर से फ्लाइट की शुरुआत हो गई है. यह फ्लाइट सप्ताह में सभी दिन अपने नियमित समय से एयरपोर्ट पहुंचेगी.