डोइवालाः ब्लॉक सभागार में उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग की ओर से एक गोष्ठी आयोजित की गई. जिसमें उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष आरके जैन ने ग्रामीणों को सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी दी. साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना.
डोइवाला में उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग की बैठक. अल्पसंख्यक आयोग की बैठक में अल्पसंख्यकों के कल्याण और उत्थान के लिए चलाई जा रही राज्य और केंद्र पोषित योजनाओं की जानकारी दी गई. उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष आरके जैन ने बताया कि गोष्ठी में ग्रामीणों ने कई समस्याएं उनके सामने रखी. जिनका जल्द ही निवारण किया जाएगा. सभी योजनाओं का लाभ जनता को मिले इसके लिए जल्द ही जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंःगणतंत्र दिवस परेड: BJP शासित उत्तराखंड की झांकी को भी जगह नहीं, केंद्र ने तीनों प्रस्ताव किये नामंजूर
आरके जैन ने बताया कि अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए 15 सूत्रीय कार्यक्रम शुरू किया गया है. जिसमें जरुरतमंद अल्पसंख्यकों के लिए कई योजनाएं हैं. इसके तहत उत्तराखंड वक्फ बोर्ड की योजना, शिक्षा ऋण योजना, स्कूली शिक्षा के अवसर प्रदान करना, उर्दू शिक्षा के लिए अधिक संसाधन जुटाना, मदरसा शिक्षा का आधुनिकीकरण करना है.
इसके अलावा अल्पसंख्यक समुदाय के मेधावी छात्रों के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करना, स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना, स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना, संपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना जैसी कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. जिसका सीधा लाभ जरुरतमंदों को दिया जाएगा.