देहरादून: पौड़ी गढ़वाल के नयार वैली में 4 दिनों से चल रहे प्रथम साहसिक खेल महोत्सव के सफल आयोजन पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने जिला प्रशासन को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश में साहसिक खेलों की अपार संभावनाएं हैं. उत्तराखंड साहसिक एवं रोमांचक खेलों के लिए एक बेहतरीन स्थान है. लिहाजा, राज्य सरकार का प्रयास है कि पर्यटन की अन्य गतिविधियों के अलावा, यहां पर पूरे साल साहसिक पर्यटन की गतिविधियों को संचालित किया जाए. जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के मौके उपलब्ध होंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं. ऐसे में सतपुली और खैरासैण झील का निर्माण भी सरकार की प्राथमिकताओं में है. मुख्यमंत्री शीघ्र ही इन झीलों के निर्माण का मार्ग भी प्रशस्त करेंगे.
सतपाल महाराज ने नयार घाटी में मुख्यमंत्री द्वारा पैराग्लाइडिंग एकेडमी की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि इससे जहां एक ओर साहसिक खेलों को बढ़ावा मिलेगा. वहीं, दूसरी ओर इससे प्रदेश के युवाओं को रोजगार से जुड़ने के अवसर भी प्राप्त होंगे. उन्होने कहा कि सतपुली और खैरासैंण झील का निर्माण भी सरकार की प्राथमिकताओं में है. मुख्यमंत्री शीघ्र ही इन झीलों के निर्माण का मार्ग भी प्रशस्त करेंगे.