देहरादून: पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद में स्मार्ट सिटी एवं पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में स्मार्ट सिटी को पर्यटन के अनुरूप विकसित करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. इस मौके पर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अधिकारियों ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से अभी तक किये गये कार्यों की जानकारी दी.
बैठक में सतपाल महाराज ने स्मार्ट सिटी अधिकारियों को कई सुझाव भी दिए. उन्होंने अधिकारियों को स्मार्ट सिटी में उत्तराखंड के शहीदों की याद में एक दीवार बनाने को कहा. ताकि लोग उनके बलिदान से प्रेरणा ले सकें. साथ ही उन्होंने देहरादून के कुछ मैदानों को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के सुझाव दिए. ऐसे मैदानों को पर्यटन विभाग को पर्यटन गतिविधियों के लिए विकसित करने को कहा. दुनिया की हर स्मार्ट सिटी के अंदर पर्यटन गतिविधियों के लिए एक स्थान चिन्हित होता है, जहां लोग घूमते हैं और पर्यटन का लुफ्त उठाते हैं.