देहरादून: उत्तराखंड से विदेशी हवाई सेवाओं का संचालन किये जाने को लेकर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से दिल्ली में मुलाकात की. मुलाकात के दौरान पिथौरागढ़ में हवाई कनेक्टिविटी बढ़ाने के साथ राज्य में अंतरराष्ट्र्रीय उड़ानें शुरू किए जाने सहित अनेक विषयों पर चर्चा हुई. साथ ही सतपाल महाराज ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री से जौलीग्रांट एयरपोर्ट से अंतराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने की मांग भी की.
वहीं, सतपाल महाराज ने बताया कि विधायक चंद्रा पंत ने उनसे आग्रह किया था कि पंतनगर के लिए देहरादून एवं दिल्ली से हवाई सेवाएं प्रारंभ होनी चाहिए. उनके इस आग्रह और प्रदेश में विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री से मुलाकात कर उनसे राज्य में हवाई सेवाएं शुरू करने का अनुरोध किया. जिस पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री ने शीघ्र ही शुरू करने का आश्वासन दिया है.
सतपाल महाराज ने जौलीग्रांट हवाई अड्डे के विस्तार के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री को पत्र सौंपा. उन्होंने आग्रह किया है कि यहां से विदेशी हवाई सेवाओं के संचालन की अनुमति प्रदान की जानी चाहिए. ताकि अधिक से अधिक विदेशी पर्यटक उत्तराखंड के पवित्र धामों के दर्शन के साथ-साथ पर्यटन स्थलों का आनंद ले सकें.