उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मिले सतपाल महाराज, दून एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू करने की मांग - Local for vocal

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने जौलीग्रांट हवाई अड्डे के विस्तार के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन को पत्र सौंपा. उन्होंने आग्रह किया है कि यहां से विदेशी हवाई सेवाओं के संचालन की अनुमति प्रदान की जानी चाहिए. ताकि अधिक से अधिक विदेशी पर्यटक उत्तराखंड के पवित्र धामों के दर्शन के साथ-साथ पर्यटन स्थलों का आनंद ले सकें.

उत्तराखंड
जौलीग्रांट एयरपोर्ट से अन्तर्राष्ट्रीय उड़ान की मांग

By

Published : Dec 13, 2020, 11:57 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड से विदेशी हवाई सेवाओं का संचालन किये जाने को लेकर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से दिल्ली में मुलाकात की. मुलाकात के दौरान पिथौरागढ़ में हवाई कनेक्टिविटी बढ़ाने के साथ राज्य में अंतरराष्ट्र्रीय उड़ानें शुरू किए जाने सहित अनेक विषयों पर चर्चा हुई. साथ ही सतपाल महाराज ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री से जौलीग्रांट एयरपोर्ट से अंतराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने की मांग भी की.

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मिले सतपाल महाराज.

वहीं, सतपाल महाराज ने बताया कि विधायक चंद्रा पंत ने उनसे आग्रह किया था कि पंतनगर के लिए देहरादून एवं दिल्ली से हवाई सेवाएं प्रारंभ होनी चाहिए. उनके इस आग्रह और प्रदेश में विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री से मुलाकात कर उनसे राज्य में हवाई सेवाएं शुरू करने का अनुरोध किया. जिस पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री ने शीघ्र ही शुरू करने का आश्वासन दिया है.

सतपाल महाराज ने जौलीग्रांट हवाई अड्डे के विस्तार के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री को पत्र सौंपा. उन्होंने आग्रह किया है कि यहां से विदेशी हवाई सेवाओं के संचालन की अनुमति प्रदान की जानी चाहिए. ताकि अधिक से अधिक विदेशी पर्यटक उत्तराखंड के पवित्र धामों के दर्शन के साथ-साथ पर्यटन स्थलों का आनंद ले सकें.

ये भी पढ़ें:EXCLUSIVE: स्कॉटलैंड पुलिस की तरह नजर आएगी उत्तराखंड पुलिस, होंगे अहम बदलाव

सतपाल महाराज ने मंत्री हरदीप सिंह पुरी से कहा कि उत्तराखंड पर्यटन की दृष्टि से प्रमुख गंतव्य के रूप में उभर रहा है. अंतरराष्ट्रीय पर्यटक लगातार राज्य का दौरा करते रहे हैं. इसलिए यह आवश्यक है कि हम यहां पर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का विकास करने के साथ-साथ विदेशी पर्यटकों के लिए कनेक्टिविटी की उचित व्यवस्था पर ध्यान दें.

उत्तराखंड के लोकप्रिय स्थलों हेमकुंड साहिब, चारधाम, ऋषिकेश, मसूरी, औली में न्यूयॉर्क, दुबई, लंदन से आने वाले पर्यटकों के लिए एयरबस 380 बोइंग 777 जैसी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें सीधे राज्य में पहुंचनी चाहिए. ताकि देश विदेश से यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होने के साथ-साथ प्रदेश की आर्थिकी में भी वृद्धि हो.

सतपाल महाराज ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री को बताया कि उत्तराखंड में अंतरराष्ट्रीय उड़ाने आने से फलों, फूलों और जड़ी-बूटियों जैसे स्थानीय उत्पादों हस्तशिल्प और आंतरिक बाजारों को भी बढ़ावा मिलेगा. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन "लोकल फॉर वोकल" को भी साकार करने में मदद मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details