उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खेल मंंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन में रेखा आर्य ने की शिरकत, हिमालयी राज्यों के लिए मांगा विशेष पैकेज - Statue of Unity

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने केवड़िया में दो दिवसीय खेल मंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ किया. इस दौरान उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्य भी सम्मेलन में शामिल हुईं. रेखा आर्य ने उत्तराखंड सरकार द्वारा लागू की गई नई खेल नीति के बारे में बताया. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से हिमालयी राज्यों को एक विशेष पैकेज देने का भी आग्रह किया.

National Conference of Sports Ministers
खेल मंंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन में पहुंची रेखा आर्य

By

Published : Jun 24, 2022, 3:29 PM IST

Updated : Jun 24, 2022, 3:45 PM IST

देहरादून: गुजरात के केवड़िया में केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ किया. इस सम्मेलन में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग के मंत्री और प्रभारी सचिव प्रतिभाग कर रहे हैं. वहीं, उद्घाटन समारोह के मौके पर अनुराग ठाकुर सम्मेलन में उपस्थित लोगों को संबोधित भी किया. इस कार्यक्रम में उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्य भी शामिल हुईं.

इस मौके पर खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा उत्तराखंड सरकार द्वारा लागू की गई नई खेल नीति से खिलाड़ियों को विश्व स्तरीय सुविधा मिलेगी, ताकि खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखा सकें. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार से हिमालयी राज्यों को एक विशेष पैकेज देने का भी आग्रह किया. आर्य ने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा केंद्र सरकार की खेलो इंडिया योजना को आगे बढ़ाया जा रहा है. प्रदेश में विकसित सभी खेल अवस्थापनाओं की जियो टैगिंग की जा रही है.

ये भी पढ़ें:5000 करोड़ बचाने दिल्ली दौड़े CM धामी !, जानिए GST डेडलाइन का लोचा

वहीं, सम्मेलन से पहले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा केवड़िया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी न केवल भारत का बल्कि पूरी दुनिया का ध्यान आकर्षित कर रहा है. यह विविधता में एकता का प्रतीक है. केवड़िया के सम्मेलन में विभिन्न राज्यों के मंत्री एक साथ आएंगे और चर्चा करेंगे कि वे खेल के लिए सही कदम कैसे उठा सकते हैं, ताकि खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर सकें और देश का गौरव बढ़ा सकें.

उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेतृत्व प्रदान कर रहे हैं और खिलाड़ियों को मार्गदर्शन व पर्याप्त सहयोग दे रहे हैं, जिससे खिलाड़ियों का मनोबल भी बढ़ा है. सम्मेलन के दौरान खेलो इंडिया योजना के विभिन्न पहलुओं, जैसे खेल के मैदानों की भू-टैगिंग, राज्यों में प्रशिक्षण केंद्र/अकादमी, खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से प्रतिभा पहचान और विकास, महिलाओं के लिए खेल को बढ़ावा देना, दिव्यांगजन, जनजाति और ग्रामीण क्षेत्र, स्वदेशी खेल और डोपिंग रोधी शिक्षा तथा जागरूकता का महत्व, खेल सहायता पेशेवरों के लिए इकोसिस्टम का निर्माण आदि पर चर्चा की जाएगी.

हाल के वर्षों में देश में खेलों के विकास का विस्तृत विवरण भी प्रस्तुत किया जाएगा. दूसरे दिन युवा कार्यक्रम विभाग के आउटरीच कार्यक्रमों तथा योजनाओं के विवरण के साथ भविष्य में इसके रोडमैप पर भी चर्चा की जाएगी.

Last Updated : Jun 24, 2022, 3:45 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details