उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंडी वेशभूषा में रेखा आर्य ने ली शपथ, तारीफ पर हरदा का जताया आभार - uttarakhand Minister Rekha Arya

धामी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंची रेखा आर्य ने उत्तराखंड परिधान में सभी को ध्यान अपनी ओर खींचा. उन्होंने उत्तराखंडी वेशभूषा में ही मंत्री पद की शपथ ली. जिसको देखकर हरीश रावत में उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाये. वहीं, हरीश रावत के तारीफ करने पर रेखा आर्य ने उनका आभार जताया है.

Rekha Arya expresses gratitude to Harish Rawat
रेखा आर्य का उत्तराखंडी अवतार

By

Published : Mar 24, 2022, 9:01 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में मंत्रिमंडल शपथ ग्रहण समारोह के दौरान रेखा आर्य ने उत्तराखंडी परिधान पहनकर शपथ ली. उनका यह अंदाज पिछली बार भी काफी चर्चाओं में रहा और एक बार फिर 2022 में शपथ ग्रहण के दौरान उन्हें खूब वाहवाही मिली. हरीश रावत अपने सोशल अकाउंट पर रेखा आर्य की फोटो लगाकर, उन्हें शाबाशी देते नजर आए. जिसके जवाब में रेखा आर्य ने उनका आभार जताया है.

रेखा आर्य ने कहा उन्हें खुशी है कि अपनी संस्कृति को आगे लाने का मौका मिला. वह अपने परिधान के जरिए अपनी संस्कृति को सबके सामने लाना चाहती थी और लगता है उनका यह प्रयास सफल रहा. रेखा आर्य का पारंपरिक परिधान पिछले बार भी शपथ ग्रहण में काफी सुर्खियों में रहा था. वहीं, इस बार जब रेखा आर्य ने उत्तराखंडी वेशभूषा में मंत्री पद की शपथ ली तो आकर्षण का केंद्र बन गईं. यही वजह है कि राजनीति में विरोधी होते हुए भी हरदा उनकी तारीफ करने से नहीं चूके.

हरीश रावत का जताया आभार.

उत्तराखंड की राजनीति में अनुभव के लिहाज से वैसे तो हरीश रावत और रेखा आर्य की कोई बराबरी नहीं है, लेकिन पिछले दिनों हरीश रावत और रेखा आर्य के बीच राजनीतिक नूरा कुश्ती सभी ने देखी है. रेखा आर्य मौजूदा सरकार में कैबिनेट मंत्री है जबकि 2016 से पहले वह कांग्रेस में थी. रेखा आर्य भी उन नेताओं में शामिल हैं, जिन्होंने हरीश रावत के मुख्यमंत्री रहते कांग्रेस को छोड़ दिया था.

ये भी पढ़ें:'गांधीगिरी' के रास्ते पर पूर्व सीएम हरीश रावत की विधायक बेटी, बापू की तस्वीर लेकर दिया थाने में धरना

पिछली सरकार में भी हरीश रावत समय-समय पर रेखा आर्य पर जुबानी हमला करते रहे हैं. खास तौर पर अधिकारियों को लेकर रेखा आर्य के रवैये पर हरदा ने तीखी टिप्पणियां की थी, जिसका रेखा आर्य ने भी तीखा जवाब दिया था. शायद यही कारण है कि हरीश रावत को लेकर जुबानी विवाद में रेखा का नाम भी सुर्खियों में रहा है, लेकिन इस बार इन दोनों ही नेताओं का नाम इसलिए एक साथ लिया जा रहा है, क्योंकि रेखा आर्य ने शपथ ग्रहण समारोह में जिस तरह से उत्तराखंडी परिधान में नजर आईं उस पर हरीश रावत भी उनकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details