देहरादून: शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रदेश के सभी निकायाध्यक्षों को पत्र लिखकर स्वामी विवेकानंद सरस्वती की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाने और स्वच्छता अभियान चलाने को कहा है. अग्रवाल ने कहा निकाय क्षेत्र के युवा द्वारा बड़ी संख्या में सम्मिलित कर स्वच्छता रैली निकाली जाए. साथ ही रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, गलियों, बाजारों, घाटों और सार्वजनिक पार्कों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाए.
पत्र में प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा आगामी 12 जनवरी 2023 को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर देशभर में युवा महोत्सव के रूप में धूमधाम से मनाया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्देश्य राष्ट्रीय युवा महोत्सव के जरिए राष्ट्र निर्माण में युवाओं के योगदान को न सिर्फ प्रोत्साहित करना है, बल्कि युवाओं की चेतना एवं ऊर्जा को राष्ट्र निर्माण के कार्यों में लगाने का प्रयास करना भी है.
ये भी पढ़ें:मसूरी के लंढौर क्षेत्र में भू-धंसाव, देखिए ETV भारत की ग्राउंड रिपोर्ट