देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. इसी क्रम में राज्यमंत्री रेखा आर्य भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. उन्होंने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से ये जानकारी दी है. कोरोना पॉजिटिव आने के बाद रेखा आर्य होम आइसोलेशन में चली गई हैं.
राज्यमंत्री रेखा आर्य कोरोना पॉजिटिव, हुईं होम आइसोलेट - उत्तराखंड की बड़ी खबरें
उत्तराखंड की राज्यमंत्री रेखा आर्य कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. जिसके बाद वे होम आइसोलेशन में चली गईं हैं.
राज्यमंत्री रेखा आर्य कोरोना पॉजिटिव
रेखा आर्य ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं एसिम्प्टोमैटिक हूं और कोई परेशानी नहीं है. डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है. जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जांच करवाएं'.