देहरादून: प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. वहीं आम आदमी पार्टी ने सूबे के सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ने के एलान के बाद सियासत तेज हो गई है. जिसको लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के नेताओं की बयानबाजी का दौर जारी है. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोशल मीडिया पर उत्तराखंड सरकार को चैलेंज किया है कि वे केजरीवाल मॉडल और उत्तराखंड मॉडल पर डिबेट करने को तैयार हैं. उनके चैलेंज को कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक को स्वीकार करते हुए दिल्ली के खुले मैदान में बहस करने का प्रस्ताव दिया है, ताकि पूरे देश को उत्तराखंड मॉडल के बारे में पता चल सकें.
इधर मनीष सिसोदिया ने भी पलटवार करते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य बिजली, पानी आदि पर उत्तराखंड में ही चर्चा किए जाने की बात बोली है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि नए साल के दो, तीन या चार जनवरी में जो भी तारीख आपको उचित लगे मैं आऊंगा, इस दौरान मुझे सीएम त्रिवेंद्र रावत जी के काम बता और दिखा दीजिएगा. सिसोदिया ने कहा कि इसके अगले सप्ताह आपको केजरीवाल मॉडल के काम मैं खुद दिखाने आपको दिल्ली ले चलूंगा. बता दें कि बुधवार को कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने सिसोदिया के देहरादून आने की जानकारी पर उनको उत्तराखंड मॉडल दिल्ली में ही दिखाने की बात कही, लेकिन समय और तारीख बताने से परहेज किया.