देहरादून: उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी (Uttarakhand cabinet minister Ganesh Joshi) ने अपने दिल्ली दौर पर कई केंद्रीय नेताओं से मुलाकात की. इसी कड़ी में गणेश जोशी ने केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह (Rural Development Minister Giriraj Singh) से मुलाकात की. गणेश जोशी ने गिरिराज सिंह से प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (Pradhan Mantri Gramin Sadak Yojana) के प्रथम और द्वितीय चरण के कार्यों को पूर्ण करने की समय सीमा मार्च 2023 तक बढ़ाने का अनुरोध किया.
वहीं, गणेश जोशी के इस अनुरोध पर केंद्रीय मंत्री ने सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया है. इस दौरान मंत्री जोशी ने कहा कि मनरेगा श्रमिकों के लिए नियमित रूप से केंद्र के सहयोग से राज्य को समय-समय पर बजट मिल रहा है. जिससे बैंक खातों में सीधे मजदूरी का भुगतान (wages Payment directly to bank accounts) समय पर हो रहा है. जिसके लिए जोशी ने गिरिराज का आभार व्यक्त किया.
ये भी पढ़ें:जनवरी के प्रथम सप्ताह में मसूरी टनल का शिलान्यास करने उत्तराखंड आएंगे नितिन गडकरी