देहरादून/मसूरी: उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी अपने जन्मदिन पर राजपुर रोड स्थित दृष्टिबाधित संस्थान पहुंचें. जहां उन्होंने दिव्यांग छात्र-छात्राओं के साथ केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया. इस मौके पर गणेश जोशी भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू छलक गए. उन्होंने कहा कुछ ही समय में मेरा रिटायरमेंट तय है, लेकिन मेरी इच्छा है कि उसके बाद यहां कुटिया डालकर दिव्यांग बच्चों के साथ अपना समय व्यतीत करूं. साथ ही उन्होंने एनआईवीएच में कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर खोलने की घोषणा की.
गणेश जोशी ने दृष्टिबाधित बच्चों के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस दौरान जोशी अपने अतीत को याद करते हुए भावुक हो गए. इस मौके पर उन्होंने कहा कुछ ही समय में उनका रिटायरमेंट होना तय है, लेकिन उनकी हार्दिक इच्छा है कि वह यहीं पर एक कुटिया डालकर दिव्यांगों के साथ बचा हुआ अपना समय व्यतीत करें. उनकी इच्छा है कि उन्हें एनआईवीएच परिसर में एक कुटिया डाल कर दे दी जाए, ताकि वह इन बच्चों के बीच अपना जीवन बिता सकें.
गणेश जोशी ने कहा यह उनका सौभाग्य है कि वह अपने जन्मदिन पर देश के सबसे बड़े मंदिर में पहुंचे हैं. अपने जीवन काल में उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा है, लेकिन मैं हर पल अपने उन दिनों को याद करता हूं और लगातार लोगों की सेवा में तत्पर हूं. वहीं, इस मौके पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने एनआईवीएच में कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र खोलने की घोषणा की. उन्होंने बच्चों को आश्वासन दिया कि अपने आने वाले जन्मदिन से पहले वह यहां कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र खोलेंगे. ताकि दिव्यांग बच्चे इसका भरपूर लाभ उठा सकें.
ये भी पढ़ें:Politics on Joshimath: महेंद्र भट्ट के माओवादी बयान को सीएम का समर्थन, कांग्रेस ने घेरा
वहीं, मसूरी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का 65वां जन्मदिन धूमधाम के साथ मनाया. इस अवसर पर मसूरी विधानसभा क्षेत्र के मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और गिरजाघरों में गणेश जोशी की लंबी उम्र और बेहतर स्वास्थ्य के लिए नाग मंदिर और राधा कृष्ण मंदिर में पूजा अर्चना की गई.
वहीं, मसूरी गांधी चौक पर मसूरी भाजपा मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में गरीबों को गर्म कपड़े और स्वास्थ्य किट वितरित की गई. इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी ने कहा कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी हमेशा अपना जन्मदिन गरीब और आमजन के साथ मनाते हैं. आज मसूरी की जनता की वजह से ही गणेश जोशी चार बार विधायक और दो बार कैबिनेट मंत्री बने हैं. मसूरी उनका एक परिवार है. वह अपनी सभी खुशी परिवार के साथ ही मनाते हैं.