उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में ही प्रवासी करना चाहते हैं रोजगार, सेवायोजन कार्यालय में कराया रजिस्ट्रेशन - कोरोना महामारी

कोरोना काल में अपना रोजगार गंवा चुके पहाड़ लौटे प्रवासी अब उत्तराखंड में ही काम करना चाहते हैं. लॉकडाउन में लौटे प्रवासियों ने सबसे अधिक सेवायोजन कार्यालय में रजिस्ट्रेशन कराया है.

uttarakhand
उत्तराखंड में ही प्रवासी करना चाहते हैं रोजगार

By

Published : Jan 19, 2021, 1:43 PM IST

देहरादून: कोरोना काल और लॉकडाउन के दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों से उत्तराखंड लौटने वाले प्रवासी युवा इन दिनों सबसे अधिक संख्या में सेवायोजन कार्यालय में अपना रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं. ताकि उन्हें उत्तराखंड में ही नए रोजगार के अवसर मिल सकें. जानकारी के अनुसार अनलॉक के बाद अब तक देहरादून में ही 250 से अधिक प्रवासी युवाओं ने सेवायोजन कार्यालय में अपना रजिस्ट्रेशन कराया है.

ये भी पढ़ें:कुंभ से पहले जगमगाने लगी धर्मनगरी, अंतिम चरण में मेला निर्माण कार्य

आगामी 21 जनवरी 2021 को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में आयोजित होने वाले रोजगार मेले में 7 से अधिक कंपनियां लगभग 100 नए पदों के लिए भर्ती करने जा रही हैं. बता दें कि राज्य के युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए समय-समय पर सेवायोजन कार्यालय द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है. इतना ही नहीं सेवायोजन विभाग द्वारा कार्यालय में स्वरोजगार को लेकर अलग-अलग कंपनियों व संस्थाओं द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है.

21 जनवरी को रोजगार मेला

देहरादून क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि पिछले 3 महीनों में भारी संख्या में देहरादून और आसपास के जनपदों सहित प्रवासी युवाओं ने रोजगार के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. वहीं, 21 जनवरी को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में 7 से अधिक कंपनियां रोजगार मेले का आयोजन कर रही हैं. इस दौरान 100 से अधिक पदों के लिए अलग-अलग कंपनियां भर्ती करेंगी.

सेवायोजन कार्यालय में कराई गई पंजीकरण की संख्या

महीना पुरुष महिला कुल संख्या
जनवरी 2020 1287 906 2193
फरवरी 2020 1121 933 2054
मार्च 2020 599 479 1078
अप्रैल 2020 20 28 48
मई 2020 599 479 1078
जून 2020 701 569 1270
जुलाई 2020 1247 373 2226
अगस्त 2020 702 677 1379
सितंबर 2020 953 883 1836
अक्टूबर 2020 769 1003 1772
नवंबर 2020 781 1130 1911
दिसंबर 2020 2546 3017 5563
कुल योग 8779 8066 16845

ABOUT THE AUTHOR

...view details