देहरादून: कोरोना काल और लॉकडाउन के दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों से उत्तराखंड लौटने वाले प्रवासी युवा इन दिनों सबसे अधिक संख्या में सेवायोजन कार्यालय में अपना रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं. ताकि उन्हें उत्तराखंड में ही नए रोजगार के अवसर मिल सकें. जानकारी के अनुसार अनलॉक के बाद अब तक देहरादून में ही 250 से अधिक प्रवासी युवाओं ने सेवायोजन कार्यालय में अपना रजिस्ट्रेशन कराया है.
ये भी पढ़ें:कुंभ से पहले जगमगाने लगी धर्मनगरी, अंतिम चरण में मेला निर्माण कार्य
आगामी 21 जनवरी 2021 को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में आयोजित होने वाले रोजगार मेले में 7 से अधिक कंपनियां लगभग 100 नए पदों के लिए भर्ती करने जा रही हैं. बता दें कि राज्य के युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए समय-समय पर सेवायोजन कार्यालय द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है. इतना ही नहीं सेवायोजन विभाग द्वारा कार्यालय में स्वरोजगार को लेकर अलग-अलग कंपनियों व संस्थाओं द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है.