उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अगले 48 घंटे उत्तराखंड पर पड़ेंगे भारी, मौसम विभाग ने किया RED ALERT जारी - Heavy rain alert in Uttarakhand

उत्तराखंड मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में प्रदेश भारी बारिश होने की आशंका को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने हरिद्वार, टिहरी, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. भारी बारिश की आशंका के बाद प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गया है.

Uttarakhand Meteorological Department issued red alert
मौसम विभाग ने जारी किया RED ALERT

By

Published : Sep 16, 2022, 8:28 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इसी बीच उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र (Uttarakhand Meteorological Center) ने एक बार फिर से प्रदेश में रेड अलर्ट जारी (red alert issued) किया है. मौसम विभाग अनुसार अगले 48 घंटों में उत्तराखंड में भारी बारिश होने की आशंका है. वहीं, भारी बारिश की आशंका के बाद प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गया है.

प्रदेश में अगले 48 घंटे में भारी बारिश का पूर्वानुमान (heavy rain forecast) है. जिसको देखते हुए कई जिलों के स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं. मौसम विभाग की ओर से जारी रेड अलर्ट का असर देशभर में देखा जा सकता है. वर्तमान में भी प्रदेश के पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में बारिश (Rain in mountainous and plains) का सिलसिला जारी है. जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं, मैदानी क्षेत्रों में कई जगहों पर जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है.

मौसम विभाग ने हरिद्वार, टिहरी, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही देहरादून में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कुमाऊं क्षेत्र के जनपद और इससे लगने वाले गढ़वाल क्षेत्र के जनपद में भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है. इसके साथ ही कहीं-कहीं अत्यंत भारी वर्षा होने की आशंका है. वहीं, कई जिलों में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने का भी पूर्वानुमान है.
ये भी पढ़ें:4 घंटे बाद गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे पर आवाजाही शुरू, जाम में घंटों फंसे रहे तीर्थ यात्री

17 सितंबर को भारी बारिश का रेड अलर्ट (Red alert of heavy rain on September 17) जारी किया गया है. 18 सितंबर को थोड़ी राहत मिलेगी. क्योंकि उस दिन बरसात का येलो अलर्ट है. भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए आज केदारनाथ धाम की पैदल यात्रा को रोक लगा दिया गया है. केदारनाथ यात्रा मार्ग (Kedarnath Yatra Route) के सोनप्रयाग-गौरीकुंड के बीच भारी मात्रा में मलबा आया है, जिस कारण यात्रियों को सोनप्रयाग और गौरीकुंड में रोका गया है. मौसम खुलने और यात्रा मार्ग से मलबा साफ होने के बाद ही यात्रा शुरू होगी.

दरअसल, मौसम विभाग ने तीन दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी दी है. यह चेतावनी सच भी साबित हो रही है. केदारनाथ धाम में दो दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. जिसके बाद आज सुबह से केदारनाथ यात्रा को रोका गया है. सोनप्रयाग-गौरीकुंड के बीच मार्ग पर भारी मात्रा में मलबा आया है. इसके अलावा पैदल मार्ग पर गदेरे भी उफान पर आए हुए हैं. ऐसे में प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा में कोई चूक नहीं करना चाहता है. पैदल जाने वाले यात्रियों को सोनप्रयाग और गौरीकुंड में रोका गया है.
ये भी पढ़ें:भारी बारिश के अलर्ट के बाद रोकी गई केदारनाथ की पैदल यात्रा, सोनप्रयाग गौरीकुंड में रुके या

हालांकि, अभी भी धाम के लिए हेली सेवाएं उड़ानें भर रही हैं. यदि मौसम खराब होता है तो हेली सेवाएं बंद हो जाएंगी. एसपी आयुष अग्रवाल ने कहा मौसम ख़राब होने के कारण केदारनाथ यात्रा को रोका गया है. मौसम साफ होने के बाद यात्रा शुरू की जाएगी. चमोली में लगातार बारिश का दौर जारी है. बारिश से एक और जहां जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. वहीं, बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग (Badrinath National Highway) नंदप्रयाग के पास लगातार बंद हो रहा है.

हेमकुंड साहिब को जोड़ने वाला मोटर मार्ग भी गोविंदघाट से 3 किलोमीटर आगे पुलना के पास बंद हो गया है. नेशनल हाईवे 309 कुमाऊं और गढ़वाल को जोड़ने वाले मार्ग पर स्थित धनगढ़ी नाला देर रात से ही बारिश होने से उफान पर है. जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रही. आज सुबह 2 से 3 घंटा इंतजार करने के बाद पानी कम होने पर मार्ग खुला. जिले में रेड अलर्ट को लेकर प्रशासन की टीम भी मुस्तैद दिखाई दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details