देहरादून: उत्तराखंड मौसम विभाग (Uttarakhand Meteorological Department) ने एक बार फिर से भारी बारिश को लेकर भविष्यवाणी (prediction of heavy rain) की है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले हफ्ते तक बारिश का सिलसिला इसी तरह से जारी रहेगा. खासतौर पर कुमाऊं क्षेत्र में तेज बारिश होने की आशंका व्यक्त की है. प्रदेश में आज भी देहरादून समेत तमाम क्षेत्रों में रुक-रुक कर बारिश होती रही. देहरादून जिले में भी कई क्षेत्रों में तेज बारिश देखने को मिली. इसी तरह आसपास के क्षेत्रों में बारिश का सिलसिला जारी रहा.
मौसम विभाग ने प्रदेश भर में बारिश को लेकर भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान अनुसार 25 सितंबर तक प्रदेशभर में बारिश रिकॉर्ड की जाएगी. गढ़वाल से लेकर कुमाऊं मंडल तक रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी. मौसम विभाग की माने तो कुमाऊं मंडल में कुछ क्षेत्रों में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है. इसमें चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिले में तेज बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें:केदारनाथ हाईवे पर जबरदस्त लैंडस्लाइड, सड़क पर गिरा पूरा पहाड़