देहरादून: उत्तराखंड में प्री मानसून का असर दिखाई देने लगा है. राज्यभर में पिछले करीब 12 घंटों से कई जगहों पर लगातार बारिश का सिलसिला जारी है. देहरादून में भी हल्की बूंदाबांदी से सामान्य जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ है. उधर मौसम विभाग ने देहरादून समेत राज्य भर के कुछ क्षेत्रों के लिए अलर्ट भी जारी कर दिया है.
देहरादून में मौसम विभाग ने बिजली चमकने के साथ तेज बौछारें आने की चेतावनी जारी की है. इसके अलावा गढ़वाल और कुमाऊं दोनों ही मंडलों में भी कई हिस्से बारिश के कारण प्रभावित दिखाई देंगे. करीब पिछले 72 घंटों से रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है. इस दौरान देहरादून, हरिद्वार समेत तमाम मैदानी जिलों के साथ पर्वतीय क्षेत्रों में भी आसमान में बादल दिखाई दिए हैं. रविवार सुबह को भी मौसम का यही रूप देखने को मिला. देर रात से ही बारिश का सिलसिला जारी है. राज्य भर में अधिकतर क्षेत्रों में बारिश हो रही है. आने वाले 48 घंटों में भी बारिश के यूं ही जारी रहने को लेकर भविष्यवाणी की गई है.
पढ़ें-उत्तराखंड में लगातार बारिश से बदरीनाथ हाईवे कई जगह क्षतिग्रस्त, प्रशासन मौके पर जुटा, जारी है यात्रा