उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खुशखबरी! बेरोजगारों के सपने होंगे सच, इन विभागों में निकली बंपर भर्तियां - कोविड संक्रमण

चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड की तरफ से भी टेक्नीशियन पदों के लिए बड़ी संख्या में भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है. इसके तहत कुल 306 पदों के लिए आवेदन कर्ता आवेदन कर पाएंगे. इन पदों के लिए 16 अगस्त से आवेदन प्रक्रिया को खोला जाएगा. जबकि 15 सितंबर को आवेदन की अंतिम तिथि रखी गई है.

Uttarakhand Medical Services Selection Board
बेरोजगारों के सपने होंगे सच

By

Published : Aug 14, 2021, 5:35 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में चुनावी बेला नजदीक आते ही राज्य सरकार की तरफ से युवाओं को रोजगार देने के लिए बंपर भर्तियां निकाली जाने लगी है. इस कड़ी में पहले समूह-ग के विभिन्न पदों के लिए प्रक्रिया को शुरू किया गया. वहीं, अब स्वास्थ्य विभाग में भी तकनीकी पदों के लिए भर्तियां शुरू की जा रही हैं

राज्य में कोविड संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया को लगातार आगे बढ़ाया जा रहा है. न केवल स्वास्थ्य विभाग बल्कि चिकित्सा शिक्षा विभाग में भी राजकीय मेडिकल कॉलेजों में चली आ रही रिक्तियों को भी भरा जा रहा है. इसी कड़ी में अब चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड की तरफ से भी टेक्नीशियन पदों के लिए बड़ी संख्या में भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है.

इसके तहत कुल 306 पदों के लिए लोग आवेदन कर पाएंगे. इन पदों के लिए 16 अगस्त से आवेदन प्रक्रिया को खोला जाएगा. जबकि 15 सितंबर को आवेदन की अंतिम तिथि रखी गई है. आदेशानुसार लैब टेक्नीशियन, ओटी टेक्नीशियन, सीएसएसडी टेक्नीशियन, रेडियोथैरेपी, ईसीजी टेक्नीशियन, ऑडियोमेट्री टेक्नीशियन, डेंटल टेक्नीशियन, फिजियोथैरेपिस्ट, रेडियोग्राफिक जैसे पदों के लिए भर्ती निकाली गई है.

ये भी पढ़ें:ओलंपियन वंदना कटारिया के नाम पर होगा हरिद्वार हॉकी स्टेडियम का नामकरण, स्वामी का CM को पत्र

इससे पहले अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भी समूह ग के लिए 854 पदों पर आवेदन मांग चुका है. खास बात यह है कि इतनी बड़ी संख्या में होने वाली भर्ती के लिए आयोग के पास 2 लाख 20 हजार आवेदन पहुंच चुके हैं. पटवारी और लेखपाल की भर्ती में भी बड़ी संख्या में युवाओं ने आवेदन किए हैं. इसमें 554 पदों के लिए भर्ती निकली है, जिसमें 1 लाख 43 हजार 703 आवेदन मिल चुके हैं.

बता दें कि आयोग द्वारा कराई गई परीक्षाओं में यह अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. अब तक इतनी बड़ी संख्या में किसी भी भर्ती के लिए आवेदन नहीं मिले थे. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि आयोग की तरफ से इन परीक्षाओं को कराने के लिए पूरी तैयारियां की जाएंगी. पारदर्शी और बेहतर परीक्षा संपन्न कराए जाने का प्रयास किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details