उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खुशखबरी! उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड 393 असिस्टेंट प्रोफेसरों के पदों पर जल्द करने जा रहा भर्ती

उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के चेयरमैन डॉ. डीएस रावत का कहना है कि एएनएम के पदों के लिए 24 मार्च से ऑनलाइन फॉर्म एक्टिवेट हो जाएंगे. आवेदन की अंतिम तिथि 13 अप्रैल निर्धारित की गई है. इसके साथ ही विभागीय पदोन्नति करते हुए 25 एसोसिएट प्रोफेसर को प्रोफेसर के लिए प्रमोट किया गया है.

Uttarakhand medical service selection board
उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड

By

Published : Mar 20, 2022, 6:15 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड जल्द ही प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों के लिए 393 असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती करने जा रहा है. जिसके लिए जल्द ही आवेदन निकाले जाएंगे. वहीं, इससे पूर्व बोर्ड ने एएनएम के 824 पदों पर भी भर्तियां निकाली है. इसके साथ ही 256 आयुर्वेदिक डॉक्टरों के खाली पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की है.

चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के चेयरमैन डॉ. डीएस रावत का कहना है कि एएनएम के पदों के लिए 24 मार्च से ऑनलाइन फॉर्म एक्टिवेट हो जाएंगे. आवेदन की अंतिम तिथि 13 अप्रैल निर्धारित की गई है. इसके साथ ही विभागीय पदोन्नति करते हुए 25 एसोसिएट प्रोफेसर को प्रोफेसर के लिए प्रमोट किया गया है.

पढ़ें-किन वजहों से उत्तराखंड में सरकार गठन में हो रही है देरी, सुनें दिल्ली से लौटे नेताओं की जुबानी

डॉ. रावत ने बताया कि मेडिकल कॉलेजों में एसोसिएट प्रोफेसर के खाली हुए पदों को जल्द भरा जाएगा. इसके साथ ही ईएसआई अस्पतालों में डॉक्टरों के रिक्त चल रहे पदों को भरने की प्रक्रिया भी तेज कर दी गई है. बोर्ड के मुताबिक, ईएसआई अस्पतालों में चिकित्साधिकारियों के 33 पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details