देहरादून:उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड जल्द ही प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों के लिए 393 असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती करने जा रहा है. जिसके लिए जल्द ही आवेदन निकाले जाएंगे. वहीं, इससे पूर्व बोर्ड ने एएनएम के 824 पदों पर भी भर्तियां निकाली है. इसके साथ ही 256 आयुर्वेदिक डॉक्टरों के खाली पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की है.
चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के चेयरमैन डॉ. डीएस रावत का कहना है कि एएनएम के पदों के लिए 24 मार्च से ऑनलाइन फॉर्म एक्टिवेट हो जाएंगे. आवेदन की अंतिम तिथि 13 अप्रैल निर्धारित की गई है. इसके साथ ही विभागीय पदोन्नति करते हुए 25 एसोसिएट प्रोफेसर को प्रोफेसर के लिए प्रमोट किया गया है.