देहरादून:उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र के राजकीय मेडिकल कॉलेजों में तैनात नियमित और संविदाकर्मी फैकल्टी के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब पर्वतीय जिलों में तैनात मेडिकल फैकल्टी को 50 फीसदी अतिरिक्त भत्ता मिलेगा. इस को लेकर सरकार ने शासनादेश जारी कर दी है. सरकार के इस निर्णय से जहां पर्वतीय जनपदों के मेडिकल कॉलेजों को पर्याप्त फैकल्टी मिलेगी. वहीं, विशेषज्ञ चिकित्सक भी मेडिकल कॉलेजों में अपनी सेवाएं देने के लिए आसानी से उपलब्ध हो पाएंगे.
चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बताया कि काफी प्रयासों के बावजूद पर्वतीय क्षेत्रों के मेडिकल कॉलेजों में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर अपनी सेवाएं देने के लिए उपलब्ध नहीं हो पा रहे थे. जिसका एक कारण कम वेतनमान और पर्याप्त सुविधाएं न मिल पाना भी सामने आया था. जिसको देखते हुए राज्य सरकार ने नियमित एवं संविदा दोनों ही श्रेणी के फैकल्टी को मेडिकल टीचर्स डेफिसिएन्सी कंपनसेटरी स्कीम के अंतर्गत 50 प्रतिशत अतिरिक्त भत्ता देने का निर्णय लिया है.
ये भी पढ़ें:शीतकालीन सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, कार्यमंत्रणा में एजेंडा तय, सदन में आएंगे ये अध्यादेश-विधेयक