उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना अपडेट: राजधानी में सबसे ज्यादा 24 मामले, कुल 18 स्वस्थ - coronavirus treatment

उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमित 7 और मरीज स्वस्थ हो गए हैंं, जिसके बाद प्रदेश में अब तक कुल 18 मरीज ठीक हो चुके हैं. आज देहरादून में 2 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा 46 पहुंच गया है.

corona-tracker-update
corona-tracker-update

By

Published : Apr 20, 2020, 9:10 AM IST

Updated : Apr 20, 2020, 9:14 PM IST

देहरादून:कोरोना को लेकर उत्तराखंड के लिए राहत भरी खबर है. प्रदेश में आज 7 और मरीज स्वस्थ हो गए हैं, जिसके बाद प्रदेश में कोरोना से रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या 18 पहुंच गई है. वहीं, आज देहरादून में कोरोना के दो नए मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 46 पहुंच गया है. इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 17 हजार 656 पहुंच गया है.

उत्तराखंड मेडिकल बुलेटिन.

बता दें, बीते रोज देहरादून में पश्चिम बंगाल के रहने वाले दो लोग जमातियों के संपर्क में आने के बाद कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. जिला प्रशासन ने दोनों को दून मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया है. इसके साथ ही राजधानी में संक्रमित मरीजों की संख्या 24 हो गई है. जबकि 18 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

उत्तराखंड कोरोना ट्रैकर अपडेट.

देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से 559 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत के 32 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों से कोरोना वायरस के संक्रमण के 17,656 मामले सामने आए हैं. जबकि 2842 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं.

पढ़ें-हरिद्वार में होगा यूपी सीएम योगी के पिता का अंतिम संस्कार, तैयारियों में जुटा प्रशासन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय लव अग्रवाल ने कहा है कि पुदुचेरी में माहे, कर्नाटक में कोडागु और उत्तराखंड में पौड़ी गढ़वाल में पिछले 28 दिनों में कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया है. वहीं, ICMR के वैज्ञानिक डॉ गंगाखेडकर ने कहा है कि उन्हें शिकायत मिली है कि पश्चिम बंगाल में, RTPCR किट ठीक से काम नहीं कर रही हैं. यह किट यूएस एफडीए द्वारा अनुमोदित और अच्छे मानक हैं, केवल एक चीज यह है कि उन्हें 20 डिग्री तापमान के तहत संग्रहित किया जाना चाहिए, अन्यथा, परिणाम सही नहीं हो सकते हैं.

Last Updated : Apr 20, 2020, 9:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details