देहरादून: प्रदेश में कुछ दिनों से मौसम खुशनुमा बना हुआ है. पर्वतीय क्षेत्रों के साथ ही मैदानी क्षेत्रों में मौसम कुछ दिनों से सामान्य बना हुआ है. जिससे लोगों को ठंड से राहत मिली है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मौसम फिर करवट बदल सकता है. जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती है.
गौर हो कि प्रदेश के कई पर्वतीय क्षेत्रों में अभी भी बर्फ पिघली नहीं है. साथ ही कई फीट पड़ी बर्फ से खूबसूरत नजारा बना हुआ है. वहीं रविवार को उत्तराखंड के ज्यादातर हिस्सों में आंशिक बादल छाए रहे.