देहरादून: अगले साल भारत को जी 20 देशों के बैठक की मेजबानी करने की मौका मिला है. देश के करीब 55 शहरों में 215 बैठकें होगी. इन बैठकों के आयोजन का मौका उत्तराखंड को भी मिल सकता है. जिसके लिए उत्तराखंड सरकार और प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. सूत्रों की मानें तो जी-20 देशों के बैठक के लिए उत्तराखंड में ऋषिकेश शहर को चुना गया है. हालांकि, अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है.
अगर, उत्तराखंड जैसे छोटे पहाड़ी राज्य को जी-20 देशों मेजबानी करने का मौका मिलता है तो ये देवभूमि के लिए बड़े गौरव और सम्मान की बात होगी. जानकारी के अनुसार, जी-20 सम्मेलन में चार महत्वपूर्ण कार्यक्रम पर्यटन और संस्कृति जैसे विषयों से जुड़े होंगे. इसके लिए उत्तर, पूर्व दक्षिण और पश्चिम जैसे कुछ राज्यों को चुना गया है. जिसमें एक ही स्थान पर योग, पर्यटक और संस्कृति इन तीनों को मेल देखने को मिलता है, वो ऋषिकेश है.
पढ़ें-G20: देश भर में होंगी 200 बैठकें, विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने देहरादून DM की बैठक
जानकारी के अनुसार, आगामी 1 दिसंबर 2022 से 30 नवंबर 2023 तक चलने वाले जी-20 के कार्यक्रम में 55 शहरों में लगभग 215 बैठकें और जी-20 से जुड़े कई अन्य कार्यक्रम आयोजित होंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि इसी दौरान 2023 के मई-जून माह में उत्तराखंड के ऋषिकेश में भी जी-20 की बैठक और कार्यक्रम हो सकते हैं.