उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Republic Day Full dress Rehearsal: कर्तव्य पथ पर दिखी मानसखंड की झलक, पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए कलाकार - Manskhand kartavya path

देश का राजधानी दिल्ली में इन दिनों गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर हैं. तैयारियां को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसी कड़ी में आज आज कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल की गई. इस बार होने वाली गणतंत्र दिवस की परेड में उत्तराखंड की मानसखंड झांकी की झलक देखने को मिलेगी.

Republic Day Full dress rehearsal
गणतंत्र दिवस से पहले हुई फुल ड्रेस रिहर्सल

By

Published : Jan 23, 2023, 6:17 PM IST

दिल्ली/देहरादून: रिपब्लिक डे परेड की आज फुल ड्रेस रिहर्सल हुई. परेड देखने के लिए कर्तव्य पथ पर आज भी भारी संख्या में दर्शकों की भीड़ मौजूद रही. परेड देखने के लिए लोगों के बीच अलग ही उत्साह नजर आ रहा था. आजकल रंग-बिरंगी झांकियों से कर्तव्य पथ सजा हुआ है. सेना के जवानों की कर्तव्य पथ पर परेड हो रही है. सेना के जवानों की परेड लोगों में जोश भरने का काम कर रही है. गणतंत्र दिवस के मौके पर कर्तव्य पथ से गुजरने वाली इन झांकियों में देश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर, आर्थिक और सामाजिक प्रगति तथा आंतरिक एवं बाह्य सुरक्षा को दर्शाया जाएगा.

बता दें नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर इस बार उत्तराखंड की ओर से मानसखंड झांकी की झलक देखने को मिलेगी. इस झांकी में उत्तराखंड के कलाकार पारंपरिक वेशभूषा में आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों को पेश करेंगे. इसके अलावा 16 राज्यों के कलाकार भी अपने-अपने प्रदेश की झांकियों के साथ प्रस्तुतियां देंगे. इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में 17 राज्यों की झांकी शामिल की गई हैं.

पढ़ें-Manaskhand Tableau: 26 जनवरी पर दिखेगी उत्तराखंड की झांकी 'मानसखंड', CM धामी ने किया निरीक्षण

मानसखंड झांकी में क्या है खास:उत्तराखंड की झांकी मानसखंड सबके लिए आकर्षण का केंद्र रहेगी. केदारनाथ और बदरीनाथ धाम की तर्ज पर कुमाऊं के पौराणिक मंदिरों के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर मानसखंड मंदिर माला मिशन योजना पर काम किया जा रहा है. गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ पर मानसखंड पर आधारित झांकी का प्रदर्शन होगा. देश विदेश के लोग मानसखंड के साथ ही उत्तराखंड की लोक संस्कृति से भी परिचित होंगे.

पढ़ें-Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस परेड में कर्तव्य पथ पर दिखेगी उत्तराखंड की आकर्षक झांकी

गणतंत्र दिवस समारोह में कर्तव्य पथ पर उत्तराखंड की झांकी मार्च पास्ट करते हुए चतुर्थ स्थान पर देखने को मिलेगी. झांकी के अग्र और मध्य भाग में कॉर्बेट नेशनल पार्क में विचरण करते हुए हिरण, बारहसिंघा, घुरल, मोर समेत विभिन्न पक्षियां, झांकी के पृष्ठ भाग में प्रसिद्ध जागेश्वर मंदिर समूह और देवदार के वृक्षों को दिखाया जाएगा. इसके अलावा उत्तराखंड की प्रसिद्ध लोक कला 'ऐपण' को भी झांकी के मॉडल में समावेश किया गया है. झांकी के साथ उत्तराखंड की लोक संस्कृति को प्रदर्शित करने के लिए छोलिया नृत्य का दल शामिल किया गया है. झांकी का थीम सॉन्ग उत्तराखंड की लोक संस्कृति पर आधारित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details