देहरादून: निर्भयाकांड की बरसी पर उत्तराखंड महिला मंच ने बैठक आयोजित की. जिसमें सदस्यों ने आज से उत्तराखंड महिला मंच का 26वां स्थापना सम्मेलन एक सप्ताह तक मनाने का निर्णय लिया है. बैठक में 19 दिसंबर को महिला हिंसा और नागरिकता बिल के विरोध में विशाल धरना- प्रदर्शन करने का भी फैसला लिया गया. साथ ही 20 और 21 दिसंबर को चिंतन शिविर का आयोजन करने का निर्णय लिया गया.
मुजफ्फरनगर कांड में उत्तराखंडी महिलाओं के साथ हुई बदसलूकी और उत्तर प्रदेश की दमनकारी कार्रवाई के विरोध में उत्तराखंड की आंदोलनकारी महिलाओं ने 19 से 20 दिसंबर 1994 को देहरादून में पहला सम्मेलन किया था. वहीं निर्भयाकांड की बरसी पर उत्तराखंड महिला मंच ने फैसला लिया है कि वे 19 दिसंबर को 26 वां स्थापना सम्मेलन मनाएगा.