देहरादून:2022 के विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस में कांग्रेस पार्टी की महिला पदाधिकारियों ने भी उत्तरप्रदेश की तर्ज पर महिला कार्यकर्ताओं को टिकटों में पूरी भागीदारी दिए जाने की पार्टी नेतृत्व से अपेक्षा है. ऐसे में शांति रावत ने आलाकमान से उत्तराखंड में 20% महिला कार्यकर्ताओं को टिकट देने की मांग की है.
प्रदेश कांग्रेस सचिव शांति रावत ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी का उत्तर प्रदेश में महिलाओं को 40 फीसदी की भागीदारी दिए जाने के अपने वादे पर खरा उतरने पर हार्दिक बधाई और धन्यवाद दिया है. उन्होंने पार्टी नेतृत्व से अपील की है कि उत्तराखंड में भी उत्तर प्रदेश की तर्ज पर टिकटों में 20% की भागीदारी दी जाए. शांति रावत का कहना है कि प्रदेश में पार्टी के महिला प्रदेश पदाधिकारियों ने विधानसभा चुनाव में पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी बनाए जाने के लिए आवेदन किए हुए हैं, ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि उन आवेदनों पर पार्टी नेतृत्व अवश्य विचार करेगा.