देहरादूनःभाजपा ने हरक सिंह रावत का डैमेज कंट्रोल उत्तराखंड महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरिता आर्य से की है. भाजपा ने कांग्रेस को झटका देते हुए सरिता आर्य को पार्टी की सदस्यता दिलाई. सरिता आर्य ने आज दोपहर भाजपा मुख्यालय पहुंचकर भाजपा की सदस्यता ली. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने सरिता आर्य को भाजपा की सदस्यता दिलाई.
गौरतलब है कि सरिता आर्य ने उत्तर प्रदेश की तर्ज पर महिलाओं को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में 40 फीसदी टिकट देने की मांग की थी. महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य के पद पर रहते हुए उन्होंने महिलाओं को राजनीति में सम्मानजनक भागीदारी दिए जाने की मांग की थी. लेकिन कांग्रेस की ओर से उनका टिकट काटे जाने की अटकलें लगातार सामने आ रही थी.
उत्तराखंड महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरिता आर्य ने ज्वॉइन की BJP. ये भी पढ़ेंःरो पड़े हरक सिंह रावत, बोले- बिना बताए बीजेपी ने मुझे निकाल दिया
नैनीताल सीट से मांग रही थी टिकटःसरिता आर्य नैनीताल सीट से पूर्व विधायक रही हैं. 2012 में वह नैनीताल सीट से विधायक रहीं. लेकिन 2017 में वह भाजपा के प्रत्याशी संजीव आर्य से हार गई थीं. वहीं, अब यशपाल आर्य और संजीव आर्य के भाजपा से कांग्रेस में शामिल होने के बाद नैनीताल सीट से संजीव आर्य प्रत्याशी के तौर पर प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. यही कारण है कि सरिता आर्य कांग्रेस से नाराज चल रही थीं.
कांग्रेस ने सरिता आर्य को सभी पदों से हटाया:कांग्रेस को जैसे ही सरिता आर्य के बीजेपी ज्वाइन करने की भनक लगी, उन्होंने सरिता को पार्टी के सभी पदों से बर्खास्त कर दिया. इसके साथ ही सरिता आर्य को कांग्रेस से 6 साल के लिए निष्कासित भी कर दिया गया. कांग्रेस ने इसके लिए बाकायदा एक पत्र जारी किया.