देहरादून: दुनिया के 186 देश कोरोना वायरस की चपेट में हैं. इस खतरनाक संक्रमण का असर भारत में तेजी से बढ़ रहा है. कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए उत्तराखंड में लॉकडाउन का ऐलान किया गया है.
राज्य में सभी परिवहन सेवा भी 31 मार्च तक बंद रहेगी. राशन, दवाओं की दुकान जनता के लिए खुली रहेगी. पत्रकारों से बातचीत में सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि जनता की सुरक्षा और कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए 31 मार्च तक के लिए लॉकडाउन किया जा रहा है.
लॉकडाउन की स्थिति में जनता की सुविधाओं को देखते हुए राशन, सब्जी और मेडिकल स्टोर्स खुले रहेंगे. इसके साथ ही जिलाधिकारियों को स्थिति को देखते हुए उचित निर्णय लेना का आदेश दिया गया है.
रजिस्टर्ड मजदूरों को मिलेगा एक हजार रुपए ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में 31 मार्च तक लॉकडाउन, इमरजेंसी सेवाएं रहेंगी चालू
सीएम त्रिवेंद्र ने उत्तराखंड की जनता से अपील करते हुए कहा कि आप बिना वजह अपने शहर-गांव को ना छोड़ें. बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले. साथ ही सीएम रावत ने जनता से सामाजिक दूरी बनाए रखे की अपील की. इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र उत्तराखंड के रजिस्टर्ड मजदूरों के बैंक खाते में एक हजार रुपए देने का भी ऐलान किया है, ताकि मजदूरों के सामने खाने-पीने का संकट ना रहे.