उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में लॉकडाउन का हाल, देखिए ग्राउंड जीरो की रिपोर्ट - उत्तराखंड पुलिस

ETV भारत के साथ देखिए लॉकडाउन की ग्राउंड जीरो से रिपोर्ट

Lockdown uttarakhand
उत्तराखंड में लॉकडाउन का हाल

By

Published : Mar 23, 2020, 5:43 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस के बढ़ते संकट को देखते हुए प्रदेश को 31 मार्च तक के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अधिकारियों को लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिए हैं. ETV भारत उत्तराखंड में लॉकडाउन की ग्राउंड जीरो की रिपोर्ट दिखा रहा है.

ये भी पढ़ें:सीएम रावत का आदेश, लॉकडाउन का हो सख्ती से पालन

लॉकडाउन की स्थिति में 25 मार्च को होने वाले विधानसभा सत्र पर कोरोना के बादल मंडरा रहे हैं. ऐसे में 25 मार्च से विधानसभा सत्र को करवाना सरकार के लिए बड़ी चुनौती साबित होगा. लॉकडाउन के बीच अगर विधानसभा सत्र होता है तो उत्तराखंड के इतिहास में यह एक ऐतिहासिक सत्र होगा. प्रदेश में लॉकडाउन को प्रभावी तरीके से लागू कराने के लिए पुलिस ने अपनी कमर कस ली है. राजधानी देहरादून के ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरों तक हर नाकों और चौराहों पर खुद अधिकारी गश्त कर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. उत्तराखंड सरकार ने मंगलवार से बिना वजह सड़क पर घूम रहे लोगों पर सख्त कार्रवाई का मन बना चुकी है.

लॉकडाउन की ग्राउंड जीरो से रिपोर्टिंग

ये भी पढ़ें:देहरादून के इस क्षेत्र में 'महामारी' की दोहरी मार

बात करें स्वास्थ्य विभाग की तो दून के अस्पतालों में सर्दी-जुकाम के मामले बढ़ गए हैं. देहरादून के सबसे बड़े दून अस्पताल में भी मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ज्यादा से ज्यादा मरीज सर्दी-जुकाम जैसे बीमारियों के चलते अस्पताल आ रहे हैं. उत्तराखंड के सीमांत इलाके में प्रशासन जागरूकता अभियान चला रहा है. चीन और नेपाल से सटे 711 गांव में जिला प्रशासन विशेष अभियान चलाकर लोगों को कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे से जागरूक कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details