देहरादून:कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए अब प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने आवेदन प्रक्रिया को रोकने और आगामी परीक्षाओं को नई तारीख पर कराने का फैसला फैसला लिया है. गौरतलब है कि पूरे देश में कोरोना को लेकर सभी सेवाएं बाधित हो रही है. वहीं देश के कई हिस्सों में लॉकडाउन है और कई जगहों पर धारा 144 लागू है. कोरोना के कहर को देखते हुए उत्तराखंड में भी लॉकडाउन किया गया है.
उत्तराखंड को यूं तो पहले से ही राज्य सरकार लॉकडाउन कर चुकी है, लेकिन कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए अब अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने भी 31 मार्च तक लॉकडाउन करने का फैसला लिया है. आयोग ने कोरोनावायरस के चलते कई प्रतियोगी परीक्षाओं के आवेदन प्रक्रिया को स्थगित करने के निर्देश दिए हैं. यही नहीं आगामी परीक्षाओं के समय को भी बदले जाने को लेकर संभावनाएं व्यक्त की है.