पुणे/देहरादून: पुणे के वानोव्री इलाके में एक महिला आर्मी अफसर ने सुसाइड कर लिया है. वे सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद सेवा दे रही थीं और आर्मी ट्रेनिंग स्कूल में उनकी ट्रेनिंग जारी थी. पुणे पुलिस के मुताबिक महिला उत्तराखंड की रहने वाली थीं और वर्तमान में जयपुर में तैनात थीं. वह 3 महीने के लिए सैन्य प्रशिक्षण के लिए पुणे आईं थीं.
पुणे सिटी पुलिस ने बताया है कि 43 वर्षीय एक महिला लेफ्टिनेंट कर्नल ने आत्महत्या कर ली. महिला उत्तराखंड की रहने वाली थी और जयपुर में तैनात थी. वह 3 महीने के लिए सैन्य प्रशिक्षण के उद्देश्य से पुणे आई थी. बताया गया है कि महिला अफसर देहरादून की निवासी थीं और उनके पति भी सेना भी शामिल हैं. शुरुआती जांच के बाद कहा जा रहा है कि पारिवारिक तनाव के चलते ये कदम उठाया है.