उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुणे में महिला लेफ्टिनेंट कर्नल ने की आत्महत्या, पति के साथ चल रहा था तलाक का केस - पुणे में महिला लेफ्टिनेंट कर्नल ने की आत्महत्या

भारतीय सेना में तैनात 43 वर्षीय महिला लेफ्टिनेंट कर्नल ने पुणे के वानोव्री इलाके में खुदकुशी कर ली. पुलिस के मुताबिक महिला उत्तराखंड की रहने वाली है. इस महिला अफसर का पति के साथ तलाक का केस चल रहा था.

पुणे में महिला लेफ्टिनेंट कर्नल ने की आत्महत्या
पुणे में महिला लेफ्टिनेंट कर्नल ने की आत्महत्या

By

Published : Oct 13, 2021, 2:58 PM IST

Updated : Oct 13, 2021, 4:45 PM IST

पुणे/देहरादून: पुणे के वानोव्री इलाके में एक महिला आर्मी अफसर ने सुसाइड कर लिया है. वे सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद सेवा दे रही थीं और आर्मी ट्रेनिंग स्कूल में उनकी ट्रेनिंग जारी थी. पुणे पुलिस के मुताबिक महिला उत्तराखंड की रहने वाली थीं और वर्तमान में जयपुर में तैनात थीं. वह 3 महीने के लिए सैन्य प्रशिक्षण के लिए पुणे आईं थीं.

पुणे सिटी पुलिस ने बताया है कि 43 वर्षीय एक महिला लेफ्टिनेंट कर्नल ने आत्महत्या कर ली. महिला उत्तराखंड की रहने वाली थी और जयपुर में तैनात थी. वह 3 महीने के लिए सैन्य प्रशिक्षण के उद्देश्य से पुणे आई थी. बताया गया है कि महिला अफसर देहरादून की निवासी थीं और उनके पति भी सेना भी शामिल हैं. शुरुआती जांच के बाद कहा जा रहा है कि पारिवारिक तनाव के चलते ये कदम उठाया है.

ये भी पढ़ें: चौखुटिया में रामगंगा नदी किनारे मिला नेपाली मूल के व्यक्ति का शव

उसकी शादी एक कर्नल रैंक के अधिकारी से हुई थी और उनका तलाक का मामला लंबित था. पुलिस को मौके से कोई भी सुसाइड लेटर बरामद नहीं हुआ है. पुलिस के मुताबिक मौके से एक अन्य लेटर पुलिस को बरामद हुआ है, जो महिला के पिता का है. महिला के पिता भी सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी हैं. प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन मौके से मिले कुछ सुबूतों के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है. जिस मिलिट्री ट्रेनिंग स्कूल में ये हादसा हुआ है, वहां पर हर रैंक के अफसर कई मौकों पर ट्रेनिंग लेने के लिए आते हैं. (एएनआई इनपुट)

Last Updated : Oct 13, 2021, 4:45 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details