उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड उद्योग ने मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में गाड़े झंडे, GSDP में हिमाचल और यूपी से ज्यादा हिस्सेदारी - Uttarakhands share of GSDP Manufacturing

उत्तराखंड उद्योग ने मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में कमाल किया है. प्रदेश की GSDP में 36.8% हिस्सा मैन्युफैक्चरिंग से आ रहा है. ये आंकड़ा पड़ोसी राज्य हिमाचल और यूपी से कई ज्यादा है.

manufacturing share in State GDP
उत्तराखंड उद्योग ने मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में गाड़े झंडे

By

Published : Jun 26, 2022, 9:06 PM IST

Updated : Jun 26, 2022, 9:28 PM IST

देहरादून:कोरोना काल के बाद आर्थिक मंदी से उबरने के लिए देशभर में प्रयास किये गये. उत्तराखंड में भी इसे लेकर कोशिशें की गई. जिसका नतीजा अब सामने आया है. उत्तराखंड उद्योग विभाग से सामने आये आंकड़े राहत देने वाले हैं. कोरोना के बाद उत्तराखंड में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर तेजी से आगे बढ़ा है. जिसका नतीजा है कि राज्य की GSDP में 36.8% हिस्सेदारी मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर से आई है. ये कई राज्यों की तुलना में आगे है.

कोविड महामारी के बाद मंदी से उबरने में उत्तराखंड राज्य में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर ने देश के ने राज्यों की तुलना में अपना सबसे बड़ा योगदान दिया है. उद्योग विभाग के ताजा आंकड़े इसकी तस्दीक कर रहे हैं. उत्तराखंड उद्योग विभाग ने मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में झंडे गाड़ते हुए प्रदेश की GSDP में अहम योगदान दिया है. इस मामले में उत्तराखंड हिमाचल और यूपी से आगे हैं.

उत्तराखंड उद्योग ने मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में गाड़े झंडे

पढे़ं-वन विभाग में तैयार हुई ट्रांसफर लिस्ट, PCCF Wildlife बनाये जा सकते हैं अनूप मलिक

दरअसल, उद्योग विभाग द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 महामारी के दौरान उत्तराखंड राज्य अपने पड़ोसी राज्य हिमाचल सहित उत्तर प्रदेश और कई अन्य बड़े राज्यों की तुलना में ऐसा राज्य है जहां पर उद्योग के मैन्युफैक्चरिंग यूनिट ने प्रदेश की आर्थिक मजबूती में सबसे बड़ा योगदान दिया है. यानी प्रदेश की जीएसडीपी में उत्तराखंड की मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का अन्य राज्यों की तुलना में सबसे बड़ा शेयर रहा है.

GSDP में हिमाचल और यूपी से ज्यादा हिस्सेदारी

पढे़ं-सरकारी गाड़ियों में घूम रहे अधिकारियों के पालतू कुत्ते, ड्राइवरों ने लगाए गंभीर आरोप

उत्तराखंड उद्योग विभाग के निदेशक सुधीर नौटियाल ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि उत्तराखंड की स्टेट जीडीपी में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का शेयर 36.8% है, जो कि पूरे देश की जीडीपी में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के शेयर 14.7 फ़ीसदी से कई ज्यादा है. सुधीर नौटियाल बताते हैं कि उत्तराखंड राज्य एक विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाला राज्य है, उसके बाद भी राज्य में मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में अच्छा काम हो रहा है.

Last Updated : Jun 26, 2022, 9:28 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details